48 घंटे में नहीं पकड़े गए आरोपी तो उतार देंगे पुलिस वालों की वर्दी, सम्राट चौधरी का बिहार पुलिस को बड़ा अल्टीमेटम


मुजफ्फरपुर. वैशाली लोकसभा क्षेत्र के मीनापुर विधानसभा में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दे दिया है. मुजफ्फरपुर जिला के मीनापुर थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुए ठेकेदार अजय कुशवाहा उर्फ अजय महाकाल हत्याकांड को लेकर लोगों के मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भरे मंच से बिहार पुलिस को चेतावनी देते हुए 48 घंटे का अल्टीमेटम दे दिया.

मीनापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि हाल ही में अजय कुशवाहा की हत्या हुई अगर 48 घंटे के अंदर अजय कुशवाहा के हत्यारे को नहीं पकड़ा गया तो फिर ऐसे पुलिस वालों की वर्दी उतार देंगे. अगर गिरफ़्तारी नहीं हुई, तो अपराधियों को बचाने वाले ऐसे पुलिस अधिकारियो के शरीर पर वर्दी नहीं होगी.

बता दें, मुजफ्फरपुर के मीनापुर सिवाईपट्टी इलाके में बीते 1 मई को ठेकेदार अजय कुशवाहा उर्फ अजय महाकाल की बेखौफ़ अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद से ही मुजफ्फरपुर समेत आसपास के लोगों में काफी आक्रोश है और लोग लगातार इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. अब ऐसे में बिहार के डिप्टी सीएम ने बिहार पुलिस को साफ-साफ अल्टीमेटम देते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करने को कहा है.

FIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 17:54 IST



Source link

x