5 चमत्कारी गुणों से संपन्न है इस फल का जूस, गर्मी में शरीर को देते हैं गजब की ठंडक, इम्यूनिटी भी होती है बूस्ट


Pineapple Juice Benefits: गर्मियों में कई ऐसे फल होते हैं जो सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं. लोग अपनी सेहत का ख्याल रखते हुए फल ही नहीं, बल्कि उसके जूस का भी सेवन करते हैं. इन्हीं में एक ऐसा भी फल है जो कई तरह के गुणों से संपन्न माना जाता है. इसको सेहत का खजाना भी कहा जाता है. इसके नियमित सेवन से शरीर को कई पोषक तत्व मिलते हैं. साथ ही शरीर को ठंडक भी मिलती है. बता दें कि, इस चमत्कारी फल का नाम है ‘अनानास’. हेल्थलाइन की खबर के मुताबिक, अनानास का फल गर्मी और बारिश के मौसम में ही मिलता है. यह विटामिन सी का अच्छा स्रोत है, जो इम्यूनिटी को बूस्ट करता है. इसके अलावा यह बीटा-कैरोटिन, फॉस्फोरस, पोटैशियम, फॉलिक एसिड, कैल्शियम, मैग्नीशियम से भी भरपूर होता है. आइए जानते हैं इस चमत्कारी फल का जूस पीने के फायदे.

01

Untitled design 2023 06 12T142642.489 5 चमत्कारी गुणों से संपन्न है इस फल का जूस, गर्मी में शरीर को देते हैं गजब की ठंडक, इम्यूनिटी भी होती है बूस्ट

पेट की परेशानी कम करे: अनानास पेट से संबंधित परेशानियों को कम करके पेट को ठंडक देने का काम करता है. यदि आप डायरिया या पेट दर्द की समस्या से जूझ रहे हैं तो अनानास का जूस बेहतर ऑप्शन हो सकता है. इसके नियमित सेवन से पाचन तंत्र मजबूत रहता है. इसका नियमित एक गिलास जूस पीने से ब्लोटिंग और कब्ज जैसी परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है.  (Image- Canva)

02

Untitled design 2023 06 12T142718.766 5 चमत्कारी गुणों से संपन्न है इस फल का जूस, गर्मी में शरीर को देते हैं गजब की ठंडक, इम्यूनिटी भी होती है बूस्ट

हड्डियां होंगी स्ट्रॉन्ग: अनानास का सेवन करने हड्डियों की परेशानी दूर हो सकती है. यदि आप दांतों और हड्डियों को मजबूत बनाना चाहते हैं तो पाइनएप्पल के जूस का सेवन कर सकते हैं. बता दें कि, इस जूस में कैल्शियम, मैगनीज अधिक होता है, जो दांतों और हड्डियों को मजबूती देता है. (Image- Canva)

03

Untitled design 2023 06 12T142820.964 5 चमत्कारी गुणों से संपन्न है इस फल का जूस, गर्मी में शरीर को देते हैं गजब की ठंडक, इम्यूनिटी भी होती है बूस्ट

हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद: अनानास एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन सी का अच्छा स्रोत माना जाता है, जो कार्डियोवैस्कुलर डिजीज से आपको बचाते हैं. ऐसे में ब्लड प्रेशर की परेशानी से जूझ रहे लोगों को अनानास का जूस पीना चाहिए. ऐसा करने से हार्ट डिजीज का खतरा कम होगा. (Image- Canva)

04

Untitled design 2023 06 12T142931.613 5 चमत्कारी गुणों से संपन्न है इस फल का जूस, गर्मी में शरीर को देते हैं गजब की ठंडक, इम्यूनिटी भी होती है बूस्ट

त्वचा के लिए लाभकारी: स्किन से संबंधित परेशानियों से जूझ रहे लोगों के लिए अनानास का जूस बेहतरीन ऑप्शन है. इसके नियमित सेवन से कील-मुंहासे और चेहरे के दाग-धब्बों से राहत मिलेगी. बता दें कि अनानास के जूस में मौजूद पोषक तत्व स्किन से डेड सेल्स को कम करते हैं, जिससे त्वचा पर निखार आता है. (Image- Canva)

05

Untitled design 2023 06 12T143133.859 5 चमत्कारी गुणों से संपन्न है इस फल का जूस, गर्मी में शरीर को देते हैं गजब की ठंडक, इम्यूनिटी भी होती है बूस्ट

आंखों के लिए बेस्ट: अनानास का जूस विटामिन ए और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है. इसके चलते ये आंखों की समस्याओं को दूर करने में असरदार माना जाता है. इस जूस को बच्चों को अनिवार्य रूप से पिलाना चाहिए. ऐसा करने से कम उम्र में ही कमजोरी होती आंखों की रोशनी की परेशानी से राहत मिलेगी. (Image- Canva)



Source link

x