5 विकेट लेकर वरुण चक्रवर्ती ने रचा इतिहास, बुमराह-शमी भी T20I में नहीं कर पाए ऐसा करिश्मा


वरुण चक्रवर्ती

Image Source : AP
वरुण चक्रवर्ती

Varun Chakravarthy 5 Wicket Haul: भारत और इंग्लैंड की टीमें तीसरे टी20 मैच के लिए राजकोट के मैदान पर आमने-सामने हैं। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में भी उन्होंने ही टॉस जीता था। इसके बाद भारतीय बॉलर्स ने कप्तान के फैसला को सही साबित किया। वरुण चक्रवर्ती ने तीसरे टी20 मैच में कमाल का प्रदर्शन किया है। उनके आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज टिक नहीं पाए और आउट हो गए।  

वरुण चक्रवर्ती ने मैच में हासिल किए पांच विकेट

वरुण चक्रवर्ती ने मैच में अपने चार ओवर में सिर्फ 24 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। वह काफी किफायती भी साबित हुए। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका ये दूसरा पांच विकेट हॉल है। वह भारत के लिए T20I क्रिकेट में दो पांच विकेट हॉल लेने वाले तीसरे भारतीय बने हैं। उनसे पहले कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार T20I क्रिकेट में दो-दो बार पांच विकेट हॉल ले चुके हैं। दूसरी तरफ भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी पांच विकेट हॉल नहीं ले सके हैं। 

T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट हॉल लेने वाले भारतीय बॉलर: 

  • वरुण चक्रवर्ती- दो बार
  • कुलदीप यादव- दो बार
  • भुवनेश्वर कुमार- दो बार
  • दीपक चाहर- एक बार
  • युजवेंद्र चहल- एक बार

वरुण चक्रवर्ती ने साल 2021 में किया था डेब्यू

वरुण चक्रवर्ती ने भारतीय टीम के लिए साल 2021 में डेब्यू किया था। इसके वह टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भी खेले थे। लेकिन वहां उन्होंने खराब प्रदर्शन किया था। वह टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ 33 रन लुटाकर सबसे बड़े विलेन बने थे। इसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड और स्कॉटलैंड के खिलाफ भी मुकाबले खेले। फिर वह विकेट लेने में विफल रहे। इसी वजह से उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। 

KKR के लिए बेहतरीन प्रदर्शन

इसके बाद उन्होंने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के दमदार प्रदर्शन किया और टीम इंडिया में साल 2024 में जगह बना ली। इसके बाद से ही उनका बेहतरीन प्रदर्शन जारी है। उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए 16 T20I मैचों में कुल 29 विकेट हासिल किए हैं। वहीं आईपीएल के 71 मैचों में उनके नाम पर 83 विकेट दर्ज हैं। 

यह भी पढ़ें: 

26 महीने के बाद घातक खिलाड़ी की हुई T20I में वापसी, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने किसे किया बाहर?

जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, जीता ICC का सबसे बड़ा अवॉर्ड; किया अनोखा करिश्मा

Latest Cricket News





Source link

x