5 साल की जुड़वां बहनों की गला दबाकर हत्या, सरसों के खेत में मिले शव, गांव में मातम पसरा


Last Updated:

गोपालगंज के मठ गौतम गांव में जुड़वां बहनों की गला दबाकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने 2 शव बरामद कर जांच शुरू की है. एसपी अवधेश दीक्षित ने एसआईटी गठित की है. घटना से गांव में मातम छाया है.

5 साल की जुड़वां बहनों की गला दबाकर हत्या, खेत में मिले शव, गांव में मातम

गोपालगंज से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है.

हाइलाइट्स

  • गोपालगंज में दो जुड़वा बहनों की हत्या से सनसनी
  • पुलिस ने शव बरामद कर जांच शुरू की
  • एसपी ने एसआईटी गठित कर जांच सौंपी

गोपालगंज. स्कूल से घर लौट रही जुड़वां बहनों की गला दबाकर हत्या कर दी गयी है. ये घटना थावे थाना क्षेत्र के मठ गौतम गांव की है. मृतक दोनों बहनें जगदीशपुर निवासी मन्नू सिंह की जुड़वां बेटियां हैं और इनकी उम्र 5 से 6 साल बताई गई है. घटना की सूचना मिलने पर थावे थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों बच्चियों के शव को कब्जे में लिया है और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. पुलिस के अनुसार गला दबाकर दोनों बच्चियों की हत्या की गई है. इधर, घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है.

पुलिस के अनुसार दोनों बहनें पास के ही नर्सरी स्‍कूल में पढ़ने के लिए गई हुई थी. देर शाम तक जब घर वापस नहीं लौट सकीं तब परिजनों ने खोजबीन शुरू किया. मठ गौतम गांव में सरसों के खेत में दोनों बच्चियों के शव मिले हैं. इन जुड़वां बहनों का शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस के अनुसार मृतक बच्चियों के पिता मन्नू सिंह राज मिस्त्री का काम करते हैं और अभी वे कहीं बाहर काम कर रहे हैं. उन्‍हें घटना की जानकारी दे दी गई है.

ये भी पढ़ें: शादीशुदा ट्यूशन टीचर के टच में आया युवक, करने लगा गंदी जिद, फिर जो हुआ

गांव वालों से हो रही पूछताछ, दोहरे हत्‍याकांड से पूरे गांव में मातम
हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है और जांच के लिए एफएसएल टीम के अलावा डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया है. थावे थाने की पुलिस आसपास के लोगों से इस मामले में पूछताछ करने में जुटी हुई है. मृतक बच्चियों के परिजनों का किन-किन लोगों से विवाद था इस पर भी जांच पड़ताल किया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि तमाम पक्षों को देखा जा रहा है, लेकिन बच्चियों की हत्‍या ने पूरे गांव को दुखी कर दिया है.

ये भी पढ़ें: महिला बार-बार आती थी वकील के पास, दोनों कमाते थे लाखों, राज खुला तो पुलिस के उड़े होश

जांच के लिए एसपी ने बनाई एसआईटी, जांच SDOP को सौंपी
वहीं, एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा कि इस मामले में जांच के लिए सदर एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है. एसआइटी पूरे मामले की जांच कर रही है और जल्द ही दोहरे हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हत्या में शामिल आरोपियों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. फिलहाल घटना के बाद से पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

homebihar

5 साल की जुड़वां बहनों की गला दबाकर हत्या, खेत में मिले शव, गांव में मातम



Source link

x