5 साल पहले यहां ₹100000 लगाते तो आज 50 लाख रुपये के मालिक होते, बंपर रिटर्न देने वाला शेयर कौन?
Agency:News18Hindi
Last Updated:
Multibagger Stock: ओनिक्स सोलर एनर्जी लिमिटेड के शेयर के शेयर ने 5 साल में निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर ने 7 रुपये से लेकर 358 रुपये का सफर तय किया है.
Multibagger Stock: भारत के शेयर बाजार में हजारों कंपनियां लिस्टेड हैं लेकिन, कुछ ही कंपनियां निवेशकों को मोटा मुनाफा दे पाती हैं. ऐसी ही एक कंपनी का नाम ओनिक्स सोलर एनर्जी लिमिटेड (Onix Solar Energy Ltd) है. इसने बीते कुछ सालों में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. इस शेयर ने महज 5 सालों में एक लाख रुपये के निवेश को करीब 50 लाख रुपये में बदल दिया है.
5 साल पहले ओनिक्स सोलर एनर्जी के शेयर की कीमत करीब 7 रुपये थी. अब 350 रुपये से ज्यादा यानी 358.40 रुपये हो गई है. ऐसे में इसने इन 5 वर्षों में निवेशकों को करीब 4900 फीसदी रिटर्न दिया है. अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इसके एक लाख रुपये के शेयर खरीदे होते तो उसे नहीं बेचा होता तो इनकी वैल्यू आज करीब 50 लाख रुपये होती.
52 वीक हाई पर पहुंचा शेयर
ओनिक्स सोलर एनर्जी के शेयर मंगलवार (21 जनवरी) को फोकस में थे. कंपनी के शेयर बीएसई पर 1.99 फीसदी तेजी के साथ 358.40 रुपये के इंट्राडे हाई लेवल पर बंद हुए थे. कंपनी का 52 वीक का हाई प्राइस 358.40 रुपये है. वहीं, 52 वीक का लो प्राइस 51 रुपये है. इस कंपनी का मार्केट कैप 70 करोड़ रुपये है.
शेयर बाजार में कैसा है प्रदर्शन?
अगर ओनिक्स सोलर एनर्जी के शेयरों की हिस्ट्री देखें तो बीते एक हफ्ते में 27.42 फीसदी की तेजी आई है. इसने बीते एक महीने में 16.50 फीसदी की कमजोरी आई है. बीते 3 महीने में कंपनी के शेयरों ने 50.63 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है. इस साल 7.55 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. पिछले एक साल में इसमें 739.53 फीसदी गिरावट आई है. इन शेयरों ने 3 साल में 15,881.71 फीसदी रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
New Delhi,Delhi
January 21, 2025, 17:16 IST