5 साल में 3.5 गुना बढ़ गया इस चीज पर भारतीयों का खर्च, पिछले साल लोगों ने इसमें उड़ाए 1.41 लाख करोड़


नई दिल्ली. एक समय था जब आम आदमी दिन-रात इस जुगत में लगा रहता था कि किसी तरह रोटी, कपड़ा और माकन जैसी मूलभूत जरूरतें पूरी हो जाएं. समय बीतता गया और देश की आर्थिक स्थिति मजबूत होने लगी. लोगों की आय बढ़ी तो नई जरूरतों ने भी जन्म ले लिया. मौजूदा समय में लोग अपनी जमा पूंजी का एक बड़ा हिस्सा बच्चों की पढ़ाई, घर खरीदने या शादी-ब्याह जैसी जरूरतों पर खर्च करते हैं. वहीं, घूमने-फिरने में खर्च लोगों की प्राथमिकताओं की सूची में सबसे अंतिम पंक्ति में खड़ी दिखाई देती है. हालांकि, जब आप आरबीआई के हालिया आंकड़ों को देखेंगे तो आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि भारतीय घूमने-फिरने में हर साल हजारों नहीं बल्कि लाखों करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं और समय के साथ खर्च के आंकड़ों में तेजी से इजाफा भी हो रहा है.

दरअसल, भारत के सर्वोच्च बैंक आरबीआई की रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-2024 के दौरान भारतीय नागरिकों ने विदेशों में 17 बिलियन डॉलर यानी तकरीबन 1,41,800 करोड़ रुपये खर्च किए, जो कि एक साल पहले खर्च किए गए 13.66 बिलियन डॉलर से 24.4 प्रतिशत अधिक है. वहीं 5 साल पहले के आंकड़ों को देखें तो वर्ष 2018-19 में यह खर्च केवल 4.02 बिलियन डॉलर था. यानी 5 साल में यह खर्च 3.5 गुना बढ़ गया है.

विदेश भ्रमण में खर्च बढ़ा
2023-24 में भारतीयों ने विदेशों में हर महीने औसतन 1.42 बिलियन डॉलर (12,500 करोड़ रुपये) निकाले जो लगभग एक साल पहले 400 मिलियन डॉलर यानी 3,300 करोड़ रुपये था.

बता दें कि 2013-2014 के दौरान भारत से विदेश भ्रमण के लिए रेमिटेंस में हिस्सेदारी केवल 1.5 प्रतिशत थी, जो 2023-24 तक बढ़कर 53.6 प्रतिशत हो गई. इसकी वजह देश के मध्यमवर्गीय परिवारों की आय में बढ़ोतरी को बताया जा रहा है. कोविड-19 महामारी के बाद यात्रा प्रतिबंध हटाए जाने के बाद घूमने-फिरने के उद्देश्य से बाहर जाने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है.

विदेशों में निवेश भी बढ़ा
भारतीय निवासी विदेशों में भी अधिक निवेश कर रहे हैं. आरबीआई के आंकड़ों से पता चलता है कि 2023-24 में, भारतीयों ने हर महीने औसतन 100 मिलियन डॉलर (पूरे साल के लिए 1.51 बिलियन डॉलर) विदेशी इक्विटी और डेट में निवेश किया, जबकि 2022-23 के पूरे साल में यह 1.25 बिलियन डॉलर था.

Tags: Business news, Tour and Travels



Source link

x