5 स्पिनर, 4 ऑलराउंडर, बुमराह के बिना कैसा है भारत का बदला हुआ स्क्वॉड


Last Updated:

Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कमर की चोट के कारण आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की.

5 स्पिनर, 4 ऑलराउंडर, बुमराह के बिना कैसा है भारत का बदला हुआ स्क्वॉड

बुमराह के इंजर्ड होने के चलते चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम को बदलाव करना पड़ा.

हाइलाइट्स

  • जसप्रीत बुमराह चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर
  • हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया गया
  • भारत की 15 सदस्यीय टीम में 5 स्पिनर और 4 ऑलराउंडर्स

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वॉड बदल गया है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बाहर हो गए हैं. उनकी जगह युवा पेसर हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया है. भारत की 15 सदस्यीय टीम में पांच स्पिनर, चार ऑलराउंडर और छह बल्लेबाज शामिल हैं. चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होगा.

5-4-2 के फॉर्मूला से उतरेगा भारत
टीम में रोहित, गिल, विराट, श्रेयस के रूप में चार स्पेशलिस्ट बल्लेबाज हैं. केएल राहुल और ऋषभ पंत सरीखे दो अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा जैसे चार-चार वर्ल्ड क्लास ऑलराउंडर्स इस टीम को मजबूती देते हैं. इनमें अक्षर, सुंदर, जडेजा के साथ जब कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती की फिरकी शामिल होगी तो दुबई की धीमी पिच पर भारतीय स्पिनर्स को खेलना काफी मुश्किल होगा. बुमराह की गैरमौजूदगी में पेस अटैक की कमान मोहम्मद शमी संभालेंगे, जिन्हें युवा अर्शदीप और राणा का साथ मिलेगा.

जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, सदमे में टीम इंडिया, हर्षित राणा को मिला मौका

राणा और चक्रवर्ती की वाइल्ड कार्ड एंट्री
चयन समिति ने हर्षित राणा के अलावा वरुण चक्रवर्ती को भी स्क्वॉड में शामिल किया है. वह यशस्वी जायसवाल की जगह लेंगे, जिन्हें शुरुआत में घोषित टीम में शामिल किया गया था. हाइब्रिड मॉडल समझौते के तहत भारत टूर्नामेंट के अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा. इन दोनों खिलाड़ियों की ऐन मौके पर किस्मत खुली है.

ऐसा है भारत का स्क्वॉड
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए घोषित भारतीय टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती शामिल हैं.

homecricket

5 स्पिनर, 4 ऑलराउंडर, बुमराह के बिना कैसा है भारत का बदला हुआ स्क्वॉड



Source link

x