5 बेतरीन बिजनेस आइडिया, जिन्हें आप घर से भी कर सकते हैं शुरू


नई दिल्ली. आज के समय में कमाई के अलग-अलग जरिए की तलाश में रहता है. कुछ लोग बिजनेस करने से पहले रेंट की समस्या को लेकर सोच में पड़ जाते हैं कि जितनी कमाई नहीं होगी, उससे ज्यादा रेंट न देना पड़ जाए. ऐसे में आपके मन मन में ख्याल आता होगा कि घर बैठे कुछ काम हो जाता और कमाई हो जाती. ऐसे में आज हम आपको 5 बिजनेस आइडिया (Business Idea) बताने जा रहे हैं जिसे घर बैठे शुरू कर सकते हैं और 25-30 हजार रुपये हर महीना कमा सकते हैं.

डिस्पोजल पैकिंग (Disposal Packing)
डिस्पोजल बनाने वाली मशीन लगाकर आप घर बैठे डिस्पोजल पैकिंग का कारोबार शुरू कर सकते हैं. आप इस काम को करके हर महीने 20 हजार से 25 हजार आसानी से कमा सकते हैं. डिस्पोजल पैकिंग के साथ-साथ आप घर पर रहकर अन्य सामान के पैकिंग का कार्य भी कर सकते हैं.

चूड़ियां बनाने का कारोबार (Bangles Making)
बाजार में इस कारोबार की मांग हमेशा बनी रहती है. अगर आप गृहणी हैं और घर बैठे कमाना चाहती हैं तो चूड़ियों का बिजनेस एक अच्छा विकल्प हो सकता है. आप अच्छी और फैंसी चूड़ियां बनाकर हर महीने 50 हजार रुपये तक कमाई कर सकते हैं.

साबुन पैकिंग (Sabun Packing)
अगर आप अब घर बैठे काम करके पैसे कमाना चाहते हैं तो अब आप अपने घर में साबुन पैकिंग का काम शुरू कर सकते हैं. आप घर के बगल के किसी साबून फैक्ट्री से पैंकिंग का ऑर्डर लेकर इस काम को कर सकते हैं.

पेंसिल पैकिंग (Pencil Packing)
आप पेंसिल पैकिंग का भी काम घर बैठे शुरू कर सकते हैं. आप पैंसिल पैकिंग के लिए नजदीकी किसी कंपनी से बात करनी होगी. कंपनी से पेंसिल आपके घर तक डिलीवरी कर दी जाएगी और आपको पेंसिल पैकिंग करना होगा.

हैंडमेड प्रोडक्ट बेचना
आप घर बैठे हैंडमेड प्रोडक्ट जैसे मोमबत्तियां, पेंटिंग, क्राफ्ट, खाने-पीने की चीजें वगैरह बेच सकते हैं. कई लोग हैंडमेड प्रोडक्ट पसंद करते हैं. इन्हें आप ऑनलाइन बेच सकते हैं.

Tags: Business ideas, New Business Idea



Source link

x