5 Healthy Indian Snacks For Weight Loss And Belly Fat, Vajan Ghatane Wale Snacks, Upma, Dhokla, Poha  – बाहर निकला पेट करना चाहते हैं कम तो स्नैक्स में खाना शुरू कर दीजिए ये 5 चीजें, आएगा स्वाद और घटेगा वजन 


बाहर निकला पेट करना चाहते हैं कम तो स्नैक्स में खाना शुरू कर दीजिए ये 5 चीजें, आएगा स्वाद और घटेगा वजन 

Belly Fat Loss: वजन कम करने के लिए खाए जा सकते हैं कुछ हेल्दी स्नैक्स. 

Weight Loss: शरीर का वजन कई कारणों से बढ़ सकता है. हालांकि, जितनी तेजी से वजन बढ़ जाता है उतनी तेजी से कम नहीं होता और व्यक्ति को कई तरह की जद्दोजहद भी करनी पड़ जाती है. लेकिन खानपान पर सही तरह से ध्यान दिया जाए तो शरीर पतला हो सकता है. यहां कुछ ऐसे ही स्नैक्स दिए जा रहे हैं जो शरीर का वजन घटाने में मदद करते हैं. इन स्नैक्स का सेवन सुबह, दोपहर या शाम को कभी भी किया जा सकता है. इन्हें सीमित मात्रा में खाने पर वजन कम होने में असर दिखने लगता है. जानिए कौन-कौनसे हैं ये हेल्दी इंडियन स्नैक्स (Indian Snacks) जिनसे आपका पेट भी हो सकता है पतला. 

न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया तेजी से हाइट बढ़ाने के लिए कैसे बनाते हैं शेक, बस 4 चीजों से ही पीने के लिए हो जाएगा तैयार 

वजन घटाने के लिए स्नैक्स | Snacks For Weight Loss 

वेजीटेबल पोहा 

सब्जियों वाला पोहा खाने में बेहद स्वादिष्ट लगता है और सेहत के लिए भी अच्छा होता है. यह लो कैलोरी और हाई फाइबर फूड है जिसमें सब्जियां डालने पर इसके पोषक तत्वों की मात्रा बढ़ जाती है. पोहा एक कप गर्म चाय के साथ खाया जा सकता है. 

Actor Paras Tomar ने बताया चावल के आटे से फेस पैक बनाने का तरीका, चेहरे पर आ जाएगा इंस्टेंट ग्लो

वेजीटेबल उपमा 

लो कैलोरी फूड्स में उपमा (Upma) भी शामिल है. सब्जियां डालकर तैयार किया उपमा खाने में सिर्फ टेस्टी ही नहीं होता बल्कि सेहत के लिए भी बेहद अच्छा है. उपमा बनाने के लिए आप गाजर, बींस और धनिया आदि का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. 

00sk4l3g

ढोकला 

यह गुजराती पकवान अनेक लोगों को स्वादिष्ट लगता है. ढोकला लो कैलोरी और हाई प्रोटीन फूड्स की गिनती में आता है. इसे बनाते हुए करी पत्ते का इस्तेमाल तड़के के लिए किया जाता है जो इसका स्वाद ही नहीं बढ़ाता बल्कि पोषण की मात्रा भी बढ़ा देता है. वेट लॉस डाइट (Weight Loss Diet) में इस चलते ढोकला भी शामिल किया जा सकता है. 

ओटमील 

फाइबर से भरपूर ओटमील सेहत को अनेक फायदे देने का काम करते हैं. ओटमील खाने पर पेट लंबे समय तक भरा हुआ रहता है जिससे फूड इंटेक कम होता है और वजन कम होने में मदद मिलती है. सुबह ओटमील खाना सबसे अच्छा रहता है. 

5hkr92n

बादाम 

अगर आपका कुछ अलग से बनाकर खाने का मन नहीं है तो आप कुछ बादाम स्नैक्स की तरह खा सकते हैं. बादाम प्रोटीन और फाइबर के अच्छे स्त्रोत होते हैं. इन्हें खाने पर वजन कम होता है सेहत अच्छी रहती है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

शादी के बंधन में बंधे धर्मेंद्र के पोते करण देओल



Source link

x