50 रुपये में ये तीन चीज घर ले आएं, खटाखट समोसा, गुजिया, मोमोज बनाएं, लेडीज को खूब आ रहा पसंद
गोड्डा. अगर आप घर में मोमोज, समोसा या गुजिया बनाना चाहती हैं और हाथ से डिजाइन नहीं बना पा रही हैं तो ये चीज आपके बहुत काम आने वाली है. गुजिया, परीकिया, समोसे और मोमोज के साथ कई चीजें बस एक झटके में बन जाएंगी. गोड्डा के स्वदेशी मेले में मात्र 50 रुपये में 3 सांचे मिल रहे हैं. इन सांचों से आप 10 से भी अधिक डिजाइन के जंक फूड्स बना सकते हैं.
वहीं अगर आप मोमोज या समोसे की दुकान लगाते हैं तो आपके लिए यह सांचा और भी अधिक उपयोगी साबित हो सकता है. इसमें आप नए-नए डिजाइन में सबसे अलग समोसे और मोमोज बना कर अपने व्यवसाय में कमाई बढ़ा सकते हैं. गोड्डा के मेला मैदान में फाइबर का सांचा बेचने वाले जहांगीर ने बताया कि इस 50 रुपये के सांचे से को आप खाने के स्वादिष्ट आइटम को डिजाइन दे सकते हैं.
इतने आइटम आसानी से होंगे तैयार
इसमें आपको 3 प्रकार का अलग-अलग सांचा दिया जाता है, जिसमें आप सत्तू वाली लिट्टी, मोमोज, परीकिया, बगिया, गुजिया, समोसा, नमकीन के साथ कई सारी चीजें बना सकते हैं. इसमें आपके समय की भी बचत होती है और अनोखे डिजाइन के साथ आपका व्यंजन बन कर तैयार हो जाएगा. गोड्डा में यह मेला 5 जनवरी तक लगेगा.
अब आसानी से बन जाएंगे मोमोज
वहीं, सांचा खरीदने आई गोड्डा की शीतल कुमारी ने बताया कि वह अक्सर घर में कुछ न कुछ खाने पीने की चीजें बनती रहती हैं. समोसा, मोमोज और परीकिया जैसे आइटम उन्हें खाने में तो काफी स्वादिष्ट लगते हैं. लेकिन, बनाना नहीं आता था. अब इस सांचे को खरीदने के बाद वह घर में ही इन सारे आइटम को बना सकती हैं.
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 23:17 IST