50 साल के शख्स ने की तीसरी शादी, नजारा देख बहु हुई बेहोश, बोली- मेरी आंखों के सामने…



mp news 51 2024 12 fc5c754aa1fc78d823908fc69996efad 50 साल के शख्स ने की तीसरी शादी, नजारा देख बहु हुई बेहोश, बोली- मेरी आंखों के सामने...

दमोह. बेटे की शादी के बाद पिता आराम से बच्चों के साथ रहता है और उनकी खुशी में अपनी खुशी ढूंढता है. लेकिन मध्य प्रदेश के जिला दमोह में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक पिता ने 1, 2 नहीं बल्कि 3 शादियां की. जी हां, हुआ कुछ ऐसा 50 साल के विश्राम प्रजापति की पहली पत्नी की मौत हो गई. उनके गुजर जाने के बाद विश्राम ने अपने बेटे की शादी कर दी और फिर खुद दूसरी पत्नी ले आया. जब दूसरी छोड़कर भाग गई तो विश्राम यहीं नहीं रुका और वह तीसरी शादी कर पत्नी को घर ले आया. यह देख उसके बेटे की पत्नी का दिमाग हिल गया. जब उसने अपने ससुर का विरोध करते हुए कहा कि जब घर में मैं हूं तो आपको तीसरी शादी की क्या जरुरत, इस उम्र में शादी करना आपको शोभा नहीं देता. पत्नी की बात का बेटे ने भी सपोर्ट किया, तो 50 वर्षीय शख्स ने घर में आग लगा दी. जिसे देख बहु बेहोश हो गई और बोली मेरी आंखों के सामने घर जला दिया.

यह घटना जबेरा थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव का है. यहां रहने वाले 50 साल के विश्राम प्रजापति ने अपने घर को आग के हवाले कर दिया. दरअसल, विश्राम की पहली बीबी कई सालों पहले खत्म हो गई थी, जिनका एक बेटा छोटू है और एक साल पहले ही छोटू की शादी हुई है. छोटू की मां के निधन के बाद उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली थी लेकिन पिता विश्राम की ये शादी ज्यादा नहीं चल पाई और दूसरी बीबी उन्हें छोड़कर भाग गई. अब जबकि लड़के की खुद शादी हो गई तो पिता को समझना चाहिए कि घर में बेटे के साथ बहु भी हैं, लेकिन बुजुर्ग विश्राम नहीं माना और वो अपनी तीसरी बीबी लेकर घर आ गया.

बेटे की नौकरी लगवाने के लिए मां ने फेंके 34 लाख, झट से मिला ज्वाइनिंग लेटर, खोलते ही बिगड़ी शक्ल

घर मे तीसरी मां की मौजूदगी ने बेटे और बहू को हिला दिया, दोनों ने पिता से तीसरी शादी न करने के लिए कहा तो मामला बिगड़ गया, बाप नहीं माना और उसने घर में जमकर बबाल किया. इतना ही नहीं उसने बेटे और बहू के साथ जमकर मारपीट की और घर मे रखे नगद पैसे और जेवर के साथ तीसरी बीबी को घर से बाहर निकाला और फिर घर को आग के हवाले कर दिया. चंद मिनटों में घर की गृहस्थी जलकर खाक हो गई. पीड़ित बेटे ने जबेरा पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन घर के अंदर का कोई सामान नहीं बच पाया.

शादी में बाप की हरकत देख हिले मेहमान, बेटी को गिफ्ट की ऐसी चीज, दूल्हे का सर्दी में छूटा पसीना

पीड़ित बहु-बेटे के मुताबिक, उनका कसूर सिर्फ इतना है कि उन्होंने अपने पिता को तीसरी पत्नी लाने के लिए मना किया था और वो ऐसा करेंगे कि घर आग के हवाले हो जाएगा सोचा नहीं था. इस मामले के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं जिले के एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी के मुताबिक, पिता ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया और फिर आरोपी पिता मौके से भाग गया है. पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है और उसकी तलाश की जा रही है.

Tags: Damoh News, Mp news



Source link

x