50 साल पहले हुई हत्या, अपराधी को खोज-खोजकर पस्त हुई पुलिस, एक टोपी में छुपे राज से मिल गया सुराग!


ये कहानी जरा फिल्मी है! 50 साल पहले एक हत्या होती है. पर अपराधी नहीं मिलता. हर किसी को लगता है कि वो कभी नहीं पकड़ा जाएगा. अपराधी भी अपनी जिंदगी सुख-चैन से बिताने लगता है. मगर सिर्फ एक टोपी के कारण सच से पर्दा उठ जाता है और उस अपराधी के बारे में पुलिस को पता चल जाता है. अब जब वो अपराधी बूढ़ा (Police caught murderer after 50 years) हो चुका है, तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि, उसकी उम्र को देखते हुए लगता है कि उसके पास जेल में बिताने के लिए बहुत समय नहीं बचा है!

न्यूयॉर्क पोस्ट वेबसाइट के अनुसार फरवरी 1974 में मैरी स्क्लाइस (Mary Schlais) नाम की एक 25 वर्षीय लड़की विस्कॉन्सिन से शिकागो, एक आर्ट शो में जा रही थी. वो लोगों से लिफ्ट लेकर ये यात्रा कर रही थी. पर एक दिन सुबह उसकी लाश स्प्रिंग ब्रुक इंटरसेक्शन के पास पुलिस वालों को मिली. लाश के पास सिर्फ एक टोपी (Cap caught murderer USA) मिली जिसमें कुछ बाल लगे थे. 50 साल तक इस मामले की जांच चलती रही. पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला.

cap caught murderer

हत्यारा मिलर और मैरी स्क्लाइस. (फोटो: Dunn County Sheriff’s Office)

50 साल पहले हुई थी हत्या
पर हाल ही में डन काउंटी शेरिफ ऑफिस की टीम, न्यूजर्सी के जेनेटिक जीनलॉजी डिपार्टमेंट के संपर्क में आई और उन्होंने बालों का इस्तेमाल कर के एक जेनटिक प्रोफाइल तैयार किया. उसके जरिए उस अंजान शख्स के रिश्तेदारों की खोजबीन चालू हुई. इस जांच से पुलिस एक महिला तक पहुंची जिससे उस बाल का डीएनए मैच कर रहा था. तब जाकर पता चला कि वो शख्स उस महिला का पिता है, जिसने 1974 में लड़की की हत्या की थी.

टोपी की वजह से पकड़ा गया शख्स
उस आदमी का नाम मिलर है जो मिनेसोटा में रहता है. पुलिस ने जब पहले उससे पूछताछ की तो उसने कहा कि वो हत्या के बारे में कुछ भी नहीं जानता है. पर जब डीएनए मैच कर गए, तब उसने सच कुबूल कर लिया. मिलर अब 84 साल का हो चुका है. उसने बताया कि जब उसने रोड पर मैरी को देखा, तो उसने उसे लिफ्ट दी और गलत तरह की मांग करने लगा. जब मैरी ने मना कर दिया तो उसने चाकू निकाला और उसके शरीर पर हमला कर दिया. इस हमले में वो मर गई. मिलर, मैरी को रोड पर ही छोड़कर भाग रहा था, उसी वक्त बगल से एक कार गुजरी, जिसमें बैठे व्यक्ति ने ये सब देख लिया. उससे डरकर मिलर आनन-फानन में वहां अपनी टोपी छोड़कर भाग गया, जिसकी वजह से वो इतने सालों बाद गिरफ्तार हो सका. पुलिस का कहना है कि इतने सालों तक मिलर इस बोझ के साथ जी रहा होगा कि कहीं उसे पकड़ने पुलिसवाले न आ जाएं. आखिरकार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर ही लिया.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news



Source link

x