500 के नोट बांट रहा था शख्स, पुलिस ने किया अरेस्ट, BJP ने सीएम आतिशी को लपेटा


Last Updated:

दिल्ली के गोविंदपुरी में गौरव नामक शख्स को कैश बांटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने 5 लाख रुपये कैश बरामद किया है और जांच जारी है.

500 के नोट बांट रहा था शख्स, पुलिस ने किया अरेस्ट, BJP ने सीएम आतिशी को लपेटा

गोविंदपुरी में 5 लाख रुपये के साथ शख्स पकड़ा गया. (Image:News18)

हाइलाइट्स

  • गोविंदपुरी में 5 लाख कैश बांटते शख्स गिरफ्तार.
  • सीएम आतिशी के ऑफिस के कर्मचारी पर आरोप.
  • बीजेपी ने सीएम आतिशी को घेरा.

नई दिल्ली. दिल्ली के गोविंदपुरी थाने की पुलिस को एक कॉल मिली थी कि इलाके में कैश बांटा जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने कैश बांटने वाले को पकड़ लिया है. पुलिस जब मौके पर पहुंची और इलेक्शन कमीशन की टीम FST भी पहुंच रही है. कैश को गिनने के बाद ही साफ हो पाएगा कि पकड़ी गई रकम कितनी है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए शख्स का नाम गौरव है. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने आरोप लगाया कि गौरव सीएम आतिशी के दफ्तर में काम करता है.

सूत्रों के मुताबिक अभी तक 5 लाख रुपये कैश मिला है. जिस कार में कैश पकड़ा गया है वो कार प्राइवेट थी, मगर कार में ड्राइवर सरकारी था. सूत्रों ने कहा कि बरामद कैश करीब 5 लाख है और अचार संहिता में 50 हजार तक कैश लेकर चल सकते हैं. पुलिस अब गौरव और ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस इस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है.





Source link

x