6 गेंद पर 6 विकेट, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज की करिश्माई गेंदबाजी देख दुनिया हुई हैरान
हाइलाइट्स
6 गेंद पर 6 विकेट
AUS गेंदबाज की करिश्माई गेंदबाजी देख दुनिया हुई हैरान
नई दिल्ली. क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल जहा जाता है. अगली गेंद पर क्या हो जाए किसी को कुछ पता नहीं होता है. हाल ही में टीम इंडिया के क्रिकेटर ऋतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी में एक ही ओवर में सात छक्के जड़ते हुए सबको चौंका दिया था, लेकिन क्या आपको पता है दुनिया का एक ऐसा भी बॉलर है जिसने छह गेंद पर छह विकेट लेते हुए सबको हैरान कर दिया था.
जी हां क्रिकेट के मैदान में छह गेंद पर छह विकेट लेने का भी कारनामा हो चुका है. यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के एलेड कैरी (Aled Carey) के नाम दर्ज है. उन्होंने डोमेस्टिक टूर्नामेंट में अपनी छह गेंदों पर लगातार छह बल्लेबाजों को आउट करते हुए पूरी दुनिया को हैरान कर दिया था.
यह भी पढ़ें- Ashes में इन 5 गेंदबाजों ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट, लिस्ट में 4 ऑस्ट्रेलियाई, 2 ने कहा दुनिया को अलविदा
कैरी को शुरूआती 8 ओवर में नहीं मिली कोई सफलता:
एलेड कैरी को यह खास उपलब्धि ईस्ट बल्लारट के खिलाफ हासिल हुई थी. उन्हें मुकाबले के दौरान शुरूआती आठ ओवरों में कोई सफलता हासिल नहीं हुई, लेकिन नौवां ओवर फेंकते हुए उन्होंने इतिहास रच दिया. उन्होंने इस ओवर की सभी गेंदों पर विकेट अपने नाम किए.
3 हुए बोल्ड, 5 बैट्समैन नहीं खोल पाए खाता:
कैरी ने अपनी इस उम्दा गेंदबाजी में तीन खिलाड़ियों को बोल्ड किया, जबकि पांच बैट्समैन खाता नहीं खोल पाए. उनके इस रिकॉर्ड परफॉर्मेंस की बदौलत गोल्डन पॉइंट क्रिकेट क्लब, ईस्ट बल्लारट के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज करने में कामयाब रही.
रिकॉर्ड के बाद कैरी का बयान:
एलेड कैरी ने इस ऐतिहासिक गेंदबाजी के बाद कहा, ‘मैं यह लाजवाब रिकॉर्ड बनाकर बहुत खुश हूं. मेरे लिए यह बहुत बड़ी बात हैं कि एक ओवर में ही दो-दो हैट्रिक बनी. सबसे बड़ी बात ये है कि मैंने यह शानदार रिकॉर्ड अपने पिता की मौजूदगी में बनाया.’ दूसरी ओर गोल्डन पॉइंट क्रिकेट क्लब ने कहा, ‘एलेड कैरी ने जो किया वह काबिले तारीफ रहा. वे हमारी टीम की सबसे बड़ी खिलाडी हैं.’
.
Tags: Australia, Australia Cricket Team
FIRST PUBLISHED : June 17, 2023, 18:54 IST