6.14 करोड़ की राशि से आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर काम हुआ शुरू, जानें कब तक मिलेगी लोगों को जाम से राहत?


Last Updated:

Bhojpur News: जीरो माइल के पास लगभग 600 मीटर की दूरी पर इस सड़क के निर्माण कार्य पर 6.14 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी.

X

आरा-सासाराम

आरा-सासाराम हाईवे पर काम शुरू

भोजपुर:- जिले की प्रमुख सड़कों में शामिल आरा-सासाराम स्टेट हाईवे जो पूरी तरह से जीरो माइल के पास बुरी तरह से जर्जर हो चुका है, उसका निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. इसके लिए पथ निर्माण विभाग ने भारी भरकम बजट की व्यवस्था की है. आपको बता दें, कि टेंडर की प्रक्रिया अब आखिरी चरण में है. नए साल के पहले सप्ताह में काम शुरू होने की संभावना जताई गई थी, जिसके हिसाब से सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है. अब आरा होते हुए सासाराम जाने वाले राहगीरों को समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसके पहले घंटों जाम की समस्या और धूल से लोगों को परेशानी होती रही है.

6.14 करोड़ की राशि होगी खर्च
आपको बता दें, जीरो माइल के पास लगभग 600 मीटर की दूरी पर इस सड़क के निर्माण कार्य पर 6.14 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी. मालूम हो लंबे समय से यहां पर सड़क के दोनों तरफ से पानी की निकासी व्यवस्था खराब होने के कारण बार-बार सड़क टूटकर दो से तीन फीट गहरे गड्‌ढे में तब्दील हो जा रही थी. कई बार पथ निर्माण विभाग के द्वारा इसे बनाए जाने के साथ ही मरम्मत भी कराई गई, लेकिन कुछ ही दिनों के बाद उसकी स्थिति जस की तस हो जा रही थी.

इसे बनाने की पहल जिले के प्रभारी मंत्री व राज्य के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने भी कई महीने पहले की थी. इसके बाद भी विभागीय प्रक्रिया में हुई लेट लतीफी के कारण अब तक या सड़क नहीं बन पाई थी. हाल के दिनों में मंत्री का दबाव और आम लोगों के आक्रोश को देखते हुए विभाग ने इसे 6.14 करोड़ रुपये की लागत से बनाने का निर्णय लिया है.

3 महीने में काम होगा पूरा
डीएम तनय सुल्तानिया ने बताया, कि पथ निर्माण विभाग इस सड़क के निर्माण में इस बार पूरी तरह से सावधानी बरत रहा है. 1200 मीटर से लेकर 1400 मीटर लंबे-लंबे दोनों तरफ बड़े नाला का निर्माण कराया जाएगा. नाला की चौड़ाई और गहराई लगभग एक-एक मीटर की रहेगी. जीरो माइल से 600 मीटर की दूरी तक बनने वाले आरा सासाराम स्टेट हाईवे 12 का निर्माण कार्य होने के बाद, तीन साल तक संबंधित एजेंसी के द्वारा इसका मेंटेनेंस भी किया जाएगा. निर्माण कार्य तीन महीने में पूरा होगा.

homebihar

6.14 करोड़ की राशि से आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर काम हुआ शुरू, जानें डिटेल?



Source link

x