60 लाख के कम बजट वाली इस फिल्म ने कमाए थे 8 करोड़, बड़ी स्टार के बिना एक कॉमेडियन ने अकेले हिट करवाई थी फिल्म



prh5dsq8 bheja 60 लाख के कम बजट वाली इस फिल्म ने कमाए थे 8 करोड़, बड़ी स्टार के बिना एक कॉमेडियन ने अकेले हिट करवाई थी फिल्म

बॉलीवुड में कई कम बजट फिल्में रही हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं, कुछ फिल्में ऐसी भी हैं, जो बजट में ज्यादा होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन नहीं कर पाईं. इन फिल्मों की तो बड़ी स्टार कास्ट भी इन्हें फ्लॉप होने से नहीं बचा पाई. जबकि कुछ फिल्मों ने बेहद ही कम बजट के साथ बॉक्स ऑफिस पर हिट का टैग लेकर एक बेंच मार्क सेट कर दिया. आज ऐसी ही एक फिल्म के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. यह फिल्म साल 2007 में आई थी, जिसने सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया था. यह फिल्म थी भेजा फ्राई, जिसमें विनय पाठक नजर आए थे.

भेजा फ्राई में विनय पाठक आए थे नजर 

विनय पाठक अपनी शानदार एक्टिंग और जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं. फिल्म में उनके अलावा अदिति गोवित्रिकर, सुरेश मेनन, सारिका, रणवीर शौरी, मिलिंद सोमन, रजत कपूर, मिनिषा लांबा जैसी स्टार कास्ट को भी देखा गया था. फिल्म में विनय पाठक की कॉमेडी ने लोगों को खूब हंसाया था. यह फिल्म साल 1998 में आई Dîner de cons, Le फ्रेंच फिल्म का हिंदी रीमेक थी. 

भेजा फ्राई ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे इतने करोड़

आपको जानकर हैरानी होगी कि भेजा फ्राई का कुल बजट केवल 60 लाख रुपए था, जबकि रिलीज के बाद इसने बॉक्स ऑफिस पर 8 करोड़ रुपए का तूफानी कलेक्शन किया था. वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 18 करोड़ रुपए रहा था. यह फिल्म इस कदर पसंद की गई थी कि साल 2011 में इसका सीक्वल बना, जिसमें विनय पाठक के साथ केके मेनन नजर आए. भेजा फ्राई 2 भी लोगों को गुदगुदाने में कामयाब रही थी. 



Source link

x