600 करोड़ी मूवी के लिए इटली में शूटिंग करती दिखीं दिशा पाटनी, ठंड से हुई हालत खराब, तो ओढ़ना पड़ा कंबल
नई दिल्ली. साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर सुर्खियों में हैं. बॉलीवुड के कई स्टार्स भी इस मूवी का हिस्सा हैं. इसमें दिशा पाटनी भी नजर आएंगी. इन दिनों वह प्रभास के साथ इटली में ‘कल्कि 2898 एडी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. उन्होंने फिल्म के सेट से कुछ फोटोज की झलक फैंस को दिखाई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.
बताया जा रहा है कि दिशा पाटनी इटली में प्रभास के साथ ‘कल्कि 2898 एडी’ के एक गाने की शूटिंग कर रही हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं.
कड़कड़ाती ठंड में शूटिंग करती दिखीं दिशा पाटनी
पहले वीडियो में दिशा पाटनी ठंड से बचने के लिए पिंक कलर का ब्लैंकेट लपेटे हुए नजर आ रही हैं. दूसरी तस्वीर में वह प्रभास के साथ खड़ी दिख रही हैं. एक्टर ब्लैक जैकेट और रेड कलर की पैंट पहने हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा, दिशा पाटनी ने प्रभास के साथ सेल्फी भी शेयर की है.
600 करोड़ के बजट में बन रही फिल्म
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ 600 करोड़ के बजट में बन रही है. इसके डायरेक्टर नाग अश्विन हैं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण जैसे सितारे अहम किरदार में नजर आएंगे. चर्चा है कि इसमें विलेन कोई और नहीं, बल्कि कमल हासन बनेंगे.
काम की बात करें तो प्रभास पिछली बार फिल्म ‘सालार’ में नजर आए थे, जिसका निर्देशन प्रशांत नील ने किया था. इस मूवी ने दुनियाभर में 700 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. वहीं, दिशा पाटनी ने इसी साल 2024 में रिलीज हुई ‘योद्धा’ में काम किया था. फिल्म में उनका निगेटिव रोल था.
.
Tags: Disha Patani, Entertainment news., Prabhas, South cinema
FIRST PUBLISHED : April 5, 2024, 17:18 IST