609 बेटियों के बोर्ड एग्जाम पर संकट, 4.57 लाख रुपये फीस लेकर सरकारी स्कूल का प्रिंसिपल फरार, छात्रा बोली-1200 रुपये दिए थे
फरीदाबाद. हरियाणा के फरीदाबाद के बल्लभगढ़ के गर्ल्स गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं क्लास के छात्राएं इन दोनों काफी परेशान है. उनकी परेशानी की वजह है बोर्ड की फीस जमा ना होना. छात्राओं का आरोप है कि उनसे बोर्ड की फीस अध्यापकों ने ले ली है, लेकिन अभी तक उसे जमा नहीं कराया और स्कूल के प्रिंसिपल उन सभी बच्चों की परीक्षा फीस लेकर फरार हो गए हैं. बोर्ड की परीक्षा की फीस न भरने पर वह परीक्षा में नहीं बैठ सकते, जिनसे उनकी एक साल खराब हो सकती है और छात्राओं की मांग है तो जल्द से जल्द आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई हो और उनकी फीस जल्द से जल्द भरी जाए, ताकि वह एडमिट कार्ड लेकर बोड की परीक्षा दे सके.
स्कूल के टीचर ने बताया कि हर साल बोर्ड क्लास के छात्रों की फीस जमा होती है, जिसको सभी छात्रों से लेकर क्लास टीचर प्रिंसिपल को देते हैं और स्कूल के प्रिंसिपल उसे जमा कर देते थे, लेकिन इस बार 12वीं क्लास के करीब 609 बच्चों की बोर्ड परीक्षा की फीस प्रिंसिपल ने जमा नहीं कराई गई है. लगभग चार लाख 57000 लेकर प्रिंसिपल गायब हो गया. फिलहाल, विभाग को सूचना दे दी गई थी और आश्वासन मिला है कि जल्द से जल्द सभी बच्चों की फीस को जमा कर दिया जाएगा, ताकि बच्चे परीक्षा में बैठ सके. फिलहाल, मामले की पुलिस को भी सूचना नहीं दी गई है.
हर छात्रा ने भरी थी 1200 रुपये फीस
उधर, छात्राओं के बोर्ड परीक्षा शुल्क का भुगतान न होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रिसिंपल छतरपाल तीन दिन से गायब हैं और शिक्षा विभाग के अधिकारियों का भी उनसे संपर्क नहीं हुआ है. 15 दिसंबर तक फीस जमा होनी है. लेकिन प्रिंसिपल का फोन नंबर भी बंद है. एक छात्रा ने बताया कि काफी समय से प्रिंसिपल स्कूल नहीं आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग तक मामला पहुंचा है और उम्मीद है कि जल्द ही परेशानी खत्म होगी. छात्रा ने बताया कि 1200 रुपये फीस उन्होंने भरी थी.
Tags: Government primary schools, Haryana CM
FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 07:05 IST