64.6 Percent Voting In 13 Lok Sabha Constituencies Of Second Phase In Rajasthan – राजस्थान में दूसरे चरण के 13 लोकसभा क्षेत्रों में 64.6 प्रतिशत मतदान



67utevdo election generic 64.6 Percent Voting In 13 Lok Sabha Constituencies Of Second Phase In Rajasthan - राजस्थान में दूसरे चरण के 13 लोकसभा क्षेत्रों में 64.6 प्रतिशत मतदान

दूसरे चरण में इन 13 निर्वाचन क्षेत्रों के 28,758 मतदान केंद्रों पर नव विवाहित जोड़ों, दिव्यांग, तृतीय लिंगी, आदिवासियों, वृद्धों और युवाओं सहित सभी मतदाताओं ने मतदान में उत्साहपूर्वक भागीदारी की. प्रथम चरण के तहत 19 अप्रैल को 12 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ था.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि दूसरे चरण वाले 13 लोकसभा क्षेत्रों में 64.6 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है जिसमें डाक मतपत्रों के माध्यम से किया गया 0.49 प्रतिशत मतदान भी शामिल है. उनके अनुसार बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में ईवीएम से करीब 77 प्रतिशत मतदान हुआ है.

गुप्ता ने बताया कि चुनाव से जुड़े दस्तावेजों की जांच के बाद 27 अप्रैल तक ही मतदान प्रतिशत के अंतिम आंकड़े प्राप्त हो सकेंगे.

उन्होंने बताया कि शाम छह बजे तक भी कई स्थानों पर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी थीं.उनके अनुसार शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदाता बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचने लगे.

गुप्ता ने बताया कि इन 13 निर्वाचन क्षेत्रों में अनंतिम रूप से 64.6 प्रतिशत मतदान हुआ है. वर्ष 2019 में इन क्षेत्रों में 68.42 प्रतिशत मतदान हुआ था.

उन्होंने बताया कि कोटा और बाड़मेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 2019 के मुकाबले मतदान प्रतिशत बढ़ा है. उनके अनुसार कोटा में 2019 में 70.22 प्रतिशत मतदान हुआ था, इस बार यह आंकड़ा 71.42 प्रतिशत हो गया है.

गुप्ता के अनुसार बाड़मेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2019 में 73.3 प्रतिशत मतदान हुआ था, इस वर्ष इस क्षेत्र में 74.25 प्रतिशत मतदान हुआ है.

उन्होंने बताया कि दूसरे चरण वाले 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से 2019 में सर्वाधिक 73.13 फीसदी मतदान बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र और सबसे कम 62.31 प्रतिशत मतदान पाली लोकसभा क्षेत्र में हुआ था. अंनतिम आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष सर्वाधिक 74.25 प्रतिशत मतदान बाड़मेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हुआ है.

गुप्ता ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए कानून व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए. उनके मुताबिक प्रदेश में 3,28,515 अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा मतदान करवाया गया.

उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए कुल 1,59,449 सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई जिनमें राजस्थान पुलिस के कार्मिकों के साथ-साथ, होमगार्ड, फॉरेस्ट गार्ड एवं आरएसी जवान शामिल थे.

उन्होंने बताया कि केंद्रीय पुलिस बलों की 175 कंपनियों ने भी मतदान के दौरान कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा में सहयोग किया.

उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के तहत प्रदेशभर में 5,35,08,010 मतदाता पंजीकृत हैं. प्रदेश के सभी 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 266 प्रत्याशी हैं. इसमें 247 पुरूष और 19 महिलाएं हैं.

 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

x