69th Filmfare Awards 2024 Red Carpet Janhvi Kapoor To Karishma Tanna Looks Stunning In Curtain Raiser Event Pics


69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 के रेड कार्पेट पर रहा इन स्टार्स का जलवा, जान्हवी कपूर पर टिक जाएंगी फैंस की निगाहें

69th Filmfare Awards 2024 Curtain Raiser: फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में पहुंचे सितारे

नई दिल्ली:

69th Filmfare Awards 2024 Red Carpet: 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आगाज हो गया है, जिसका हिस्सा बनते हुए करण जौहर से लेकर जान्हवी कपूर तक नजर आए हैं. इसके अलावा रेड कार्पेट पर सितारों का मेला देखने को मिला, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. शुरुआत जान्हवी कपूर के ब्लैक आउटफिट लुक से हुई, जिसने फैंस का ध्यान खींचा. वहीं फैंस सोशल मीडिया पर तारीफें करते हुए नहीं थके. 

यह भी पढ़ें

इसके बाद शो के करटेन रेजर इवेंट में होस्ट अपारशक्ति खुराना और करिश्मा तन्ना ब्लैक एंड व्हाइट लुक में पहुंचे. जहां करिश्मा तन्ना व्हाइट गाउन में बला की खूबसूरत लग रही थीं तो वहीं अपारशक्ति खुराना ब्लैक लुक में उन्हें कॉम्पलिमेंट दे रहे थे. 

इसके बाद एक्ट्रेस नुसरत भरुचा और जरीन खान ने भी अपने लुक से रेड कार्पेट पर लाइमलाइट लूटी. 

इसके अलावा करण जौहर, रुही सिंह, नेहल, मानसी पारेख ने भी शो के रेड कार्पेट पर अपने लुक से चार चांद लगा दिए. 

गौरतलब है कि 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 के टेक्निकल अवॉर्ड्स में गणेश आचार्य ने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में व्हाट झुमका गाने पर अपने काम के लिए बेस्ट कोरियोग्राफी अवॉर्ड और 12वीं फेल ने बेस्ट एडिटिंग की ट्रॉफी अपने नाम की.

जबकि शाहरुख खान के जवान को बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स (विजुअल) और बेस्ट एक्शन का विनर चुना गया. इसके अलावा एनिमल को बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर और बेस्ट साउंड डिज़ाइन का अवॉर्ड एनिमल और सैम बहादुर दोनों को मिला है. 





Source link

x