7 दिन से लापता हैं गुरुचरण सिंह, TMKOC के भिड़े को हुई सोढ़ी की चिंता, बोले- ‘सुरक्षित होंगे या नहीं?’


मुंबई. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह को लापता हुए 6 दिन से ज्यादा हो गए हैं. वह 22 अप्रैल को दिल्ली से मुंबई के लिए निकले लेकिन वहां तक नहीं पहुंचे. उनके पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस इसे किडनैपिंग का मामला मानकर जांच कर रही है. शो में आत्माराम भिड़े का किरदार निभाने वाले मंदार चंदवाडकर ने गुरुचरण के लापता होने हैरानी जताई है. उन्होंने चिंता भी जताई है कि वह सुरक्षित है भी नहीं?

मंदार चंदवाडकर ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए बयान में कहा कि गुरुचरण अक्सर दिल्ली और मुंबई के बीच ट्रैवल करते थे. वे आखिरी बार दिसंबर में दिलीप जोशी के बेटे की शादी में मिले थे. उन्होंने कहा, ”यह मेरे लिए भी वाकई हैरानी की बात है. वह दिल्ली और मुंबई के बीच ट्रैवल करते रहते हैं. आखिरी बार हम दिसंबर में दिलीप जोशी के बेटे की शादी में मिले थे.”

मंदार चंदवाडकर ने कहा, “हमने साथ में अच्छा समय बिताया, लेकिन तब से हम संपर्क में नहीं हैं. बस उम्मीद और प्रार्थना कर रहा हूं कि सब ठीक हो.” वहीं, पुलिस गुरुचरण सिंह को ढूंढने की कोशिश कर रही है, उसकी करीबी दोस्त मिस सोनी ने अब खुलासा किया है कि एक्टर पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे और कुछ टेस्ट भी करवा चुके थे. उन्होंने उम्मीद जताई कि गुरुचरण मिल जाएंगे. वह लगातार गुरुचरण की फैमिली के टच में है.

मिस सोनी ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा,“गुरुणचर के माता-पिता चिंतित हैं और उन्होंने दिल्ली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. मैंने मुंबई में भी शिकायत दर्ज करने की कोशिश की. वह मुंबई नहीं पहुंचे तो वहां शिकायत दर्ज नहीं करवाई जा सकती. गुरुचरण जी की हेल्थ भी पिछले कई दिनों से ठीक नहीं चल रही है, इसलिए मुझे उनकी चिंता है.”

सोनी ने बताया कि मुंबई जाने से पहले उनके बीपी हाई था. उन्होंने कुछ टेस्ट भी करवाए थे. वह ज्यादा खा भी नहीं रहे थे. गुरुचरण के पिता ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में कहा गया है कि 50 साल के गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल को सुबह 8:30 बजे मुंबई के लिए निकले, लेकिन नहीं पहुंचे. उसका फ़ोन नहीं मिल रहा है. काफी ढूंढने के बाद भी वह घर वापस नहीं लौट.

Tags: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, TMKOC



Source link

x