7 साल से जर्मनी में रह रहा शख्स, वोटिंग के दिन ही लौटा भारत, एयरपोर्ट से पहुंच गया…


नोएडा. गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र के लाखों मतदाताओं ने आज, शुक्रवार को अपने मत का प्रयोग किया, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहे अभिक आर्य नाम के वोटर. दरअसल, वह जर्मनी से लौटकर अपने वोट का प्रयोग किया. उन्होंने बताया कि डेढ़ साल बाद स्वदेश लौटना था, तो मैंने चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपनी योजना तैयार की और अपनी बहनों के साथ वोट करने पहुंचा. चाहता हूं कि लोग मेरी इस कहानी से प्रेरित हों और वोट करने जाएं.

आर्य पिछले सात साल से जर्मनी के म्यूनिख शहर में हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में काम करता है. उन्होंने बताया कि वह लगभग 18 महीने के बाद घर लौटे हैं और जानबूझकर मतदान की तारीख को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा की योजना बनाई. नोएडा के सेक्टर 31 के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर स्थित मतदान केंद्र में आर्य और उनकी बहनों अभिशा (33) और अंकिता (35) ने शुक्रवार दोपहर अपना वोट डाला.

आर्य ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा, ‘मैं पिछले सात साल से काम के सिलसिले में जर्मनी में रह रहा हूं. मैं सुबह सात बजे के आसपास दिल्ली पहुंचा. जब मैं अपनी छुट्टियों में घर आने की योजना बना रहा था, तो मुझे पता था कि चुनाव भी नजदीक है. इसलिए मैंने अपना कार्यक्रम उसी के हिसाब से बनाया.’

उन्होंने कहा, ‘मैं आज घर आया और अपनी बहनों के साथ समन्वय किया ताकि हम एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में मतदान करने से न चूकें और सकारात्मक रुझान बनाए रखें और अपना योगदान दें.’ आर्य ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी कहानी दूसरों को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करेगी. आर्य की बहन अभिषा वित्तीय क्षेत्र में काम करती हैं. वह पहली बार मतदाता बनी हैं और देश का समग्र विकास उनके लिए प्रमुख मुद्दों में से एक है. अंकिता का अपना काम है। उन्होंने कहा कि देश में रोजगार के अवसरों की कमी उन्हें चिंतित करती है.

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत नोएडा, दादरी, जेवर, खुर्जा और सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इनमें से सिकंदराबाद और खुर्जा भौगोलिक रूप से निकटवर्ती बुलंदशहर जिले में आते हैं, लेकिन गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. गौतमबुद्ध नगर में पांच विधानसभा क्षेत्रों में कुल 26,75,148 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें 14,50,795 पुरुष, 12,22,234 महिलाएं और 119 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं.

Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections



Source link

x