7 Foods To Get Rid Of Bloating, Pet Foolne Ke Gharelu Upay – पेट फूलने से अक्सर रहते हैं परेशान तो इन 7 चीजों को खाने की डाल लीजिए आदत, ब्लोटिंग से मिलता है छुटकारा
पेट फूलने पर क्या खाएं
पपीता – पेट की दिक्कतें दूर करने में पपीते का अच्छा असर देखने को मिलता है. पपीते में पपाइन नाम का डाइजेस्टिव एंजाइम होता है जो इसे पेट के लिए अच्छा बनाता है. पपीता खाने पर पेट फूलने की परेशानी में राहत मिलती है.
अजवाइन – ब्लोटिंग, अपच और गैस दूर करने में अजवाइन के दाने तुरंत असर दिखाते हैं. एक गिलास पानी में अजवाइन के दाने (Carom Seeds) डालकर उबालें और इसे पी लें, राहत मिलेगी. इसके अलावा अजवाइन के दानों को भूनकर खाने पर भी फायदा मिलता है.
सौंफ के दाने – रसोई के इस मसाले से पेट को ठंडक मिलती है और पाचन अच्छा रहता है. जब भी पेट फूला हुआ महसूस हो तो कुछ सौंफ के दाने (Fennel Seeds) खा लेने चाहिए. एक चम्मच सौंफ को एक गिलास पानी में डालकर उबालने और चाय की तरह पीने पर भी असर दिखता है.
दही – पाचन संबंधी दिक्कतों में दही का सेवन भी फायदेमंद होता है. दही प्रोबायोटिक्स से भरपूर होता है और अच्छे गट बैक्टीरिया को प्रोमोट करता है. इसके सेवन से पाचन अच्छा रहता है और पेट नहीं फूलता.
जीरा – खानपान में जीरा बेहद खास स्थान रखता है. इसे तड़के की तरह इस्तेमाल करते हैं और मसाले के रूप में भी अलग-अलग तरह की डिशेज में डाला जाता है. जीरा के दाने ब्लोटिंग से भी निजात दिला सकते हैं. इसके लिए जीरा को भूनकर खाएं या फिर जीरा को पानी में उबालकर इस पानी को पीने पर आराम मिलता है.
अदरक – एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है अदरक. इसमें पाए जाने वाला जिंजरोल डाइजेस्टिव एंजाइम्स को फायदा देता है और इंफ्लेमेशन को कम करके ब्लोटिंग से राहत दिलाता है. अदरक (Ginger) को घिसकर पानी में डालें और इस पानी को पी लें, ब्लोटिंग दूर हो जाएगी.
हल्दी – औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी शरीर को अलग-अलग फायदे देती है. हल्दी को पेट की दिक्कतों से छुटकारा पाने के लिए भी खाया जा सकता है. इसका रोजाना सेवन किया जाए तो पेट खराब होने की संभावना कम रहती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.