7 Killed, 23 Injured As Motorsports Race Car Crashes Over Spectators – श्रीलंका : दर्शकों के ऊपर चढ़ी मोटर स्पोर्ट्स रेस कार, 1 आठ साल की बच्ची समेत 7 लोगों की मौत
कोलंबो:
श्रीलंका के सेंट्रल हिल्स में रविवार को एक कार रेस के दौरान एक कार ट्रैक से उतर गई. इसकी चपेट में आकर कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए. पुलिस के मीडिया प्रवक्ता डीआईजी निहाल थल्दुवा ने कहा कि सात मृतकों में रेस मार्शल और दर्शक शामिल थे. एक आठ साल की लड़की की भी हादसे में मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें
अप्रैल के मध्य में पड़ने वाले राष्ट्रीय नववर्ष के अनुसार श्रीलंका सेना द्वारा आयोजित, ‘फॉक्सहिलसुपर क्रॉस 2024’ नामक रेस देखने के लिए एक लाख से अधिक प्रशंसक इकट्ठा हुए थे.
नव वर्ष की छुट्टियों के मौसम के दौरान छुट्टियां मनाने वाले लोग सेंट्रल हिल्स में इकट्ठा होते हैं. जहां कार रेस और घुड़दौड़ जैसी कई प्रतियोगिताएं होती हैं.
At least seven people were killed and over 20 others sustained injuries when a car went off track and crashed into a group of spectators at the Fox Hill Super Cross race in Diyatalawa today.#Srilanka#Foxhill#Diyatalawaaccidemtpic.twitter.com/AFeoYGwCQY
— Easwaran Christian Rutnam (@easwaranrutnam) April 21, 2024
श्रीलंकाई सेना ने आखिरी बार 2019 में ‘फॉक्सहिल’ रेस का आयोजन किया था, लेकिन देश भर में 2019 ईस्टर हमलों के बाद इसे अचानक रोकना पड़ा.
यह दौड़ पांच साल बाद दोबारा आयोजित की जा रही थी, लेकिन घातक दुर्घटना के बाद रविवार को इसे फिर से निलंबित कर दिया गया.