7 Years Of Waiting, 7 Defeats, Afghanistan Won The World By Defeating Pakistan By 8 Wickets, People Are Cheering
क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है. यहां हर गेंद पर बड़ा उलटफेर हो सकता है. अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर एक नया अध्याय लिखा है. ये जीत 7 साल का इंतज़ार का है. अभी तक पाकिस्तान के साथ अफगानिस्तान के 7 मैच हुए थे, जिनमें पाकिस्तान ने सभी 7 मैच जीते, मगर इस बार अफगानिस्तान ने नई कहानी लिखी है. सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस और क्रिकेट प्रशंसक अफगानिस्तान टीम को बधाई दे रहे हैं. पाकिस्तान के लिए ये बहुत ही ज्यादा मुश्किल भरा विश्व कप होने वाला है. सेमीफाइनल की राह पाकिस्तान के लिए अब मुश्किल है. आइए देखते हैं सोशल मीडिया पर लोग अपनी क्या प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें
रवि शास्त्री ने कुछ इस तरह से शुभकामनाएं दीं
Afghanistan. You are serious BRAVEHEARTS. To beat TWO WORLD CUP WINNERS, current and past is something that will make the world spin around faster. Take a bow you guys. You have shown the world what you are made of on the biggest stage. Whistle Poddu Chennai. #AFGvsPAK… pic.twitter.com/M7Aal0u7rN
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) October 23, 2023
ये जीत बहुत जरूरी है
Thrilling victory for Afghanistan in the ICC World Cup match against Pakistan! 🇦🇫🏏 Amidst challenging times, this win brings much-needed joy to our nation. Sports unite us and spread smiles. Big thanks to Indian supporters for their love and support! #Afghanistan#AFGvsPAKpic.twitter.com/PSR6Pn47in
— Farid Mamundzay फरीद मामुन्दजई فرید ماموندزی (@FMamundzay) October 23, 2023
भारतीय फैंस का शुक्रिया
Afghanistan players thanking the Chepauk crowd for the support.#PAKvsAFG
— VINEETH🦖 (@sololoveee) October 23, 2023
अफगानिस्तान की जीत
BombSheel for Pak: Afg Man of the Match Dedicates his Award to the People who were sent back to Afghanistan from Pakistan! 😂 pic.twitter.com/CEdEVJkGHR
— The Jaipur Dialogues (@JaipurDialogues) October 23, 2023
राशिद खान का डांस
Rasid khan fulfilled his promise and I fulfilled mine. Well done guys @ICC@rashidkhan_19pic.twitter.com/DKPU0jWBz9
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) October 23, 2023
अफगानिस्तान ने जारी आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की अपनी दूसरी जीत दर्ज की है.चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में हो रहे मैच में पाकिस्तान से मिले 273 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही अफगानिस्तान ने 8 विकेट 6 गेंद रहते ही मैच अपने नाम किया. पाकिस्तान से मिले 283 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान को रहमानुल्लाह गुरबाज़ और इब्राहिम जादरान की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी की. रहमानुल्लाह गुरबाज़ 65 रन बनाकर आउट हुए. जबकि इब्राहिम जादरान 87 रन बनाकर हसन अली का शिकार बने. इसके बाद क्रीज पर आए रहमत शाह और हशमतुल्लाह शाहिदी अंत तक नाबाद रहे और दोनों ने आखिरी में टीम को जीत दिलाई.
गत चैंपियन इंग्लैंड को हराकर सनसनी फैलाने वाले अफगानिस्तान ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सोमवार को यहां खिताब के एक अन्य दावेदार पाकिस्तान को आठ विकेट से पराजित करके आईसीसी वनडे विश्व कप में एक और उलटफेर करके अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा. अफगानिस्तान की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ यह पहली जीत है. इससे उसके पांच मैच में चार अंक हो गए हैं. पाकिस्तान के भी इतने ही अंक हैं लेकिन लगातार तीसरी हार से उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को करारा झटका लगा है.