70वीं BPSC PT Exam पर आया पटना हाईकोर्ट का फैसला, ‘दोबारा परीक्षा नहीं होगी लेकिन..’ – Patna High court big decision on bpsc 70th pt Exam result will not be held BPSC prashant kishor Nitish kumar know full details
Last Updated:
Patna High court on 70th BPSC PT Exam Result : पटना हाईकोर्ट ने 70वीं बीपीएससी सिविल प्रारंभिक परीक्षा पुनः कराए जाने की याचिका पर गुरुवार को पहला फैसला सुनाया. हाईकोर्ट ने कहा कि BPSC पीटी परीक्षा दोबारा नहीं होगी. रिजल्ट समय पर आएगा. जस्टिस…और पढ़ें
पटना. बिहार लोक सेवा आयोग पर गुरुवार को पटना हाई कोर्ट ने अपना पहला फैसला दे दिया है. फिलहाल कोर्ट ने प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि BPSC पीटी परीक्षा दोबारा नहीं होगी और समय पर रिजल्ट आएगा. 30 जनवरी से पहले हाई कोर्ट ने बिहार लोक सेवा आयोग और सरकार से जवाब मांगा है. मामले की अगली सुनवाई 31 जनवरी को होगी.
पटना हाईकोर्ट में जस्टिस अरविंद सिंह चंदेल की बेंच में री-एग्जाम को लेकर करीब एक घंटे बहस हुई. जनसुराज के वकील वाईबी गिरि और सरकारी वकील पीके शाही ने अपना-अपना पक्ष रखा.
जस्टिस अरविंद सिंह चंदेल ने अपने फैसले में कहा, ‘जो पेपर लीक का दावा किया जा रहा है, वो अभी तक के तथ्यों को देखने के बाद बिल्कुल ही आधारहीन समझ आता है.’
वकील अशोक कुमार दुबे ने बताया, ‘परीक्षा के रिजल्ट पर रोक नहीं लगाई गई है. आयोग का पक्ष सही होगा तो रिजल्ट लागू होगा. याचिककर्ताओं की जीत हुई तो रिजल्ट प्रभावित होगा.’
बीपीएससी 70वीं की परीक्षा और पुनर्परीक्षा में करीब चार लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. विरोध के बीच पुनर्परीक्षा आयोजित हुई थी. बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग को लेकर प्रशांत किशोर ने भी अनशन किया. प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने BPSC 70वीं PT री-एग्जाम को लेकर पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. जनसुराज के अलावा पूर्णिया सांसद पप्पू यादव, खान सर की ओर से भी हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. याचिका में री-एग्जाम कराने और प्रदर्शनकारी अभ्यथियों के खिलाफ दर्ज FIR को वापस लेने की मांग की गई है.
प्रशांत किशोर ने गुरुवार को 14 दिन बाद अपना आमरण अनशन समाप्त कर लिया. उन्होंने यह जरूर कहा कि ‘हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. हाईकोर्ट हमारी नहीं सुनेगा तो हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.’
Patna,Patna,Bihar
January 16, 2025, 18:51 IST