700 Years Old Tunnel Found In Delhi Know Which Mughal King Is Its Story Related To
दिल्ली आज भले ही देश की राजधानी हो, लेकिन एक वक्त था जब यह मुगलों का गढ़ हुआ करती थी. यहीं से मुगल पूरे देश पर राज करते थे, इसलिए इस राज्य में उनसे जुड़ी कई चीजें हैं. कुछ सबके सामने हैं तो कुछ आज भी कहीं जमीन में दफ्न हैं. ऐसी ही एक दफ्न सुरंग आर्केलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया को मिली है जो लगभग 700 साल पुरानी बताई जा रही है. तो चलिए आज आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि ये सुरंग किस मुगल राजा से जुड़ी हुई है.
दिल्ली में कहां मिली ये सुरंग
ये सुरंग दिल्ली के चिल्ड्रन म्युजियम के सामने दो साल पहले मिली थी. दरअसल, इस म्यूजियम के सामने एक सड़क बननी थी. जब इसकी खुदाई चल रही थी तो इसी दौरान यहां एक सुरंग होने का पता चला और फिर इस काम को रोक कर सुंरग का पता लगाने का काम शुरू हो गया. आर्केलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया इस सुंरग को बेहद खास बता रही है. उसका कहना है कि इससे दिल्ली का वो इतिहास जुड़ा है जिसे जानना बहुत जरूरी है.
किस मुगल राजा से जुड़ा है ये सुरंग
आर्केलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के मुताबिक, ये सुरंग खिलजी वंश के समय की है. यानी इसे लगभग 13वीं शताब्दी में बनाया गया था. इस सुरंग पर आर्केलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया रिसर्च कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये सुरंग कितनी गहरी है और कहां तक जाती है. आर्केलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया का मानना है कि जैसे जैसे इस सुरंग के आगे का रास्ता पता चलेगा, वैसे वैसे इससे जुड़े कई और भी रहस्य सामने निकल कर आएंगे. वहीं एक्सपर्ट्स का कहना है कि दिल्ली में इस तरह की सुरंग का मिलना बड़ी बात नहीं है. ये कई राजाओं की राजधानी रही है, ऐसे में यहां इस तरह की चीजें पहले भी मिलती रही हैं और आगे भी मिलती रहेंगे. आपको बता दें इस दिल्ली में कई इमारतें ऐसी हैं जो दशकों पुरानी हैं और अगर उन पर रिसर्च किया जाए तो इतिहास से जुड़ी कई चीजें सामने निकल कर आ सकती हैं.
ये भी पढ़ें: भारत के पास है दुनिया की पहली हॉस्पिटल ट्रेन, जानिए रेलवे इसका इस्तेमाल कैसे करती है?