70th bpsc exam even after the pt exam candidates are still sitting at the protest site demanding re-examination
Agency:News18 Bihar
Last Updated:
BPSC 70th PT Result: बीपीएससी ने 70वीं पीटी का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें कई वैसे छात्र शामिल हैं, जो धरना स्थल पर डटे हुए हैं. मेंस सिलेक्ट हुए छात्र भी री-एक्जाम की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शन का नेतृत्व कर …और पढ़ें
70वीं बीपीएससी पीटी पास अभ्यर्थी भी कर रहे हैं री एग्जाम की मांग
पटना. तमाम आरोपों और प्रदर्शन के बाद भी बीपीएससी ने 70वीं पीटी का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस एग्जाम में 21,521 अभ्यर्थियों का चयन मेंस एग्जाम के लिए हुआ है. इसमें कई ऐसे अभ्यर्थी हैं, जो पहले दिन से री एग्जाम की मांग कर रहे हैं और धरनास्थल पर डटे हुए हैं. मेंस के लिए सिलेक्ट होने के बाद भी अभ्यर्थी री एग्जाम की मांग कर रहे हैं. ऐसे ही एक अभ्यर्थी हैं धर्मेंद्र कुमार, इनका एग्जाम सीवान के एक सेंटर पर हुआ था. हालांकि इनका कहना है कि उस सेंटर पर कोई गड़बड़ी नहीं हुई थी, लेकिन जिन स्टूडेंट्स के साथ गलत हुआ है उनके लिए सत्याग्रह में शामिल हैं और लगातार री एग्जाम की मांग कर रहे हैं.
री-एग्जाम होना चाहिए
अभ्यर्थी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि उनका रिजल्ट बीसी कैटिगरी में हुआ है. 131 अटेम्प्ट किए थे और 84 मार्क्स बीसी का कटऑफ गया है. बांकी अभ्यर्थियों के साथ गलत हुआ है, इसीलिए इनके साथ हैं. क्वेश्चन का लेवल भी बेहद आसान था जो बीपीएससी के स्तर का नहीं था. अब जब मेरा रिजल्ट हो गया है तो मेंस की तैयारी भी करेंगे. साथ ही सत्याग्रह में भी शामिल रहेंगे. मामला कोर्ट में है, जो आदेश आयेगा उस हिसाब से आगे का निर्णय लिया जायेगा. यही मांग है इस पूरे एग्जाम को रद्द कर दिया जाए और फिर से एक फ्रेश एग्जाम लिया जाए. जिस हिसाब से आयोग हड़बड़ी में दिख रही है, ऐसे मैं मेंस की तैयारी के लिए ज्यादा समय की मांग करते हैं. मेंस के लिए कम से कम 6 महीने का समय देना चाहिए. आगे से बीपीएससी की परीक्षा साफ-सुथरी हो, इसके लिए री एग्जाम की मांग कर रहे हैं.
गर्दनीबाग धरना स्थल से भी कई रिजल्ट
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे रहमांशु सर ने लोकल 18 को बताया कि गर्दनीबाग में पहले दिन से प्रदर्शन कर रहे कई अभ्यर्थियों का मेंस के लिए चयन हुआ है. यहां सब पढ़ने वाले बच्चे हैं कोई उपद्रवी या पैसे देकर मंगाए गए बचे नहीं हैं. यहां से कई ऐसे भी अभ्यर्थी हैं, जिनका कुछ पॉइंट से रिजल्ट नहीं हो पाया. अगर सवाल सही पूछे जाते और सवालों को रद्द नहीं किया जाता तो इनका भी रिजल्ट आ जाता. मुझे पूरा भरोसा है कि जब फ्रेश री एग्जाम होगा तो यहां बैठे ज्यादातर बच्चे अधिकारी के रूप में दिखाई देंगे.
रिजल्ट आने के बाद भी धरनास्थल पर डटे हैं छात्र
एक और अभ्यर्थी ने बताया कि गर्दनीबाग धरना स्थल पर मौजूद कई साथियों का रिजल्ट हुआ है. अनशन पर बैठे हिमांशु, रंजन तिवारी, शुभम सहित कई अभ्यर्थियों का सिलेक्शन मेंस के लिए हुआ है. इसके बाद भी सभी री-एग्जाम की मांग को लेकर डटे हुए हैं. जिनका नहीं भी हुआ है, वो सभी कटऑफ के काफी नजदीक रहे हैं. यह कहना कि हमलोग सीरियस कैंडिडेट नहीं है, यह तो गलत साबित हो गया. हालांकि कई ऐसे भी अभ्यर्थी हैं, जो नाम ना छापने की शर्त पर कहते हैं कि जिनका रिजल्ट हो गया है, उनको मेंस की तैयारी में लग जाना चाहिए. बांकी मामला कोर्ट में है, जैसा आदेश आयेगा उस हिसाब से देखा जायेगा.
January 24, 2025, 20:30 IST