70th National Film Awards 2024 Winners Cash Prize know See Rishab shetty and Other Winners Prize Money


मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2024 होस्ट किए गए हैं. जिसमें देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सभी विनर्स को अवॉर्ड से सम्मानित करने वाली हैं. इस मौके पर करण जौहर, नीना गुप्ता और मिथुन चक्रवर्ती समेत दिग्गज हस्तियां मौजूद रही. ऐसे में हम आपको इन विनर्स को मिलने वाली प्राइज मनी से रूबरू करवाने वाले हैं. जानिए किसे कितनी रकम मिली.  

जानिए किसे कितनी मिलेगी इनाम राशि?

दादा साहब फाल्के विजेता (15 लाख रुपये) – दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिला. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘डिस्को डांसर’ अभिनेता को 15 लाख रुपये की पुरस्कार राशि के साथ देश के शीर्ष सिनेमाई सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.

स्वर्ण कमल विजेताओं को मिलेंगे 3 लाख रुपये – वहीं स्वर्ण कमल विनर्स की बात करेंगे तो उन्हें 3 लाख रुपए प्राइज मनी के तौर पर दिए जाएंगे. नीचे देखिए इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है.

1) बेस्ट फिल्म: अट्टम (निर्देशक आनंद एकार्शी)

2) बेस्ट डेब्यू फिल्म: फौजा (निर्देशक प्रमोद कुमार)

3) बेस्ट एंटरटेनर फिल्म: कंतारा (निर्देशक ऋषभ शेट्टी)

4) बेस्ट निर्देशन: उंचाई (सूरज बड़जात्या)

5) एवीजीसी (एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक) में बेस्ट फिल्म- ब्रह्मास्त्र-भाग 1: शिवा (निर्देशक अयान मुखर्जी)

वहीं स्वर्ण कमल के बाद बता करें रजत कमल विनर्स की तो इन्हे 2 लाख रुपए की राशि इनाम में दी जाएगी.

1) बेस्ट एक्टर: ऋषभ शेट्टी

2) बेस्ट एक्ट्रेस: नित्या मेनन, मानसी पारेख

3) सपोर्टिंग रोल में बेस्ट एक्टर: पवन राज मल्होत्रा

4) सपोर्टिंग रोल बेस्ट एक्ट्रेस: नीना गुप्ता

5) बेस्ट चाइल्ड एक्ट्रेस: श्रीपथ

6) बेस्ट मेल सिंगर: अरिजीत सिंह

7) बेस्ट फीमेल सिंगर: बॉम्बे जयश्री

8) बेस्ट सिनेमैटोग्राफी: रवि वर्मन

9) बेस्ट म्यूजिक निर्देशन: प्रीतम, एआर रहमान

वहीं जानकारी के अनुसार मनोज बाजपेयी और संगीत निर्देशक संजय सलिल चौधरी को कोई पुरस्कार राशि नहीं मिलेगी. क्योंकि उन्हें ‘स्पेशल मेंशन’ कैटेगिरी में सम्मानित किया गया है.

ये भी पढ़ें –

ऋतिक रोशन से कंगना रनौत तक, वो एक्टर्स जिन्होंने पर्दे पर निभाए एयरफोर्स ऑफिसर्स के किरदार

 



Source link

x