72 घंटे से गायब तीन साल का बच्चा, ढूंढने में जुटी पुलिस, परिजनों को गांव की महिला पर शक



bihar news 71 2024 12 0eeaafe5236c5c0a6f908bfa656a3b47 72 घंटे से गायब तीन साल का बच्चा, ढूंढने में जुटी पुलिस, परिजनों को गांव की महिला पर शक

पटना. बिहार की राजधानी पटना के शाहजहांपुर थानाक्षेत्र के सिगरियावा गांव से रहस्यमय ढंग से लापता 3 वर्षीय ऋषभ कुमार का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी लापता ऋषभ का अब तक कोई सुराग नहीं मिलने से परिजन किसी अनहोनी की आशंका से खौफजदा है. लापता बच्चे की सकुशल बरामदगी को लेकर पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम ने आज तीसरे दिन गांव पहुंचकर पूरे मामले की जांच की.

बताया जाता है कि फतुहा थाना क्षेत्र के अबदालचक गांव निवासी नीरज कुमार का 3 वर्षीय पुत्र ऋषभ कुमार जो अपने नाना के घर सिगरियावा में रहता था, बीते गुरुवार  की शाम अपने घर के पास से ही लापता हो गया. परिजनों ने काफी खोजबीन की पर उसका कुछ भी अता-पता नहीं चला. थक कर परिजनों ने इस संबंध में स्थानीय शाहजहांपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. परिजनों ने गांव की ही एक महिला पर बच्चा चोरी किए जाने की आशंका जताते हुए उसके खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है.

‘मेरी बहन को जिंदा जला दिया’, तमाशा देखता रहा पूरा गांव, नूंह में आखिर क्या हुआ छलक उठा भाई का दर्द?

मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने महिला की तलाश में जब दबिश बढ़ाई तो महिला खुद खुसरूपुर थाने पहुंच गई. फिलहाल पुलिस आरोपी महिला से कड़ी पूछताछ करने में जुटी है. हालांकि अब तक पुलिस को महिला से बच्चे के संबंध में कोई भी विशेष जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है. घटना के संबंध में पूछे जाने पर लापता बच्चे के नाना सरोज कुमार ने बताया कि उनका नाती बीते गुरुवार को घर के पास ही खेल रहा था, इसी दौरान वह रहस्यमय ढंग से लापता हो गया.

सरोज कुमार ने गांव की ही रहने वाली एक महिला पर ऋषभ को गायब किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन से बच्चे की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है. पूरे मामले पर पूछे जाने पर पुलिस ने अनुसंधान की बात दोहराते हुए वरीय आलाधिकारियों का हवाला दे, इस संबंध में कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से सीधे तौर पर इंकार कर दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन छानबीन में जुटी है.

Tags: Bihar News, PATNA NEWS



Source link

x