77 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा… बुमराह- आकाशदीप ने अंगद की तरह जमाए पांव, 2 छक्कों से बना नया कीर्तिमान



bumrah akash deep 2024 12 298043fa8417bd0cb649debcb5731a3c 77 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा... बुमराह- आकाशदीप ने अंगद की तरह जमाए पांव, 2 छक्कों से बना नया कीर्तिमान

नई दिल्ली. जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में जो काम किया उसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा. दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट मैच की पहली पारी में आखिरी विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की. बुमराह और आकाशदीप ने भारत को फॉलोऑन से बचाया. दोनों खिलाड़ियों ने पैट कमिंस जैसे खूंखार गेंदबाज के ओवर में एक एक छक्का जड़ा. यह छक्का इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया. भारत ऑस्ट्रेलिया 77 साल के टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत के 10वें और 11वें नंबर के बल्लेबाज ने छक्का जड़ा हो. बुमराह और आकाशदीप पांचवें और आखिरी दिन सुबह के सेशन में आउट हुए. हालांकि इससे पहले उन्होंने भारत के उपर से फॉलोऑन का संकट टाल दिया था.

ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर जारी सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में आकाशदीप ने 44 गेंदों पर 2 चौकों और एक छक्के की मदद से 31 रन बनाए जबकि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) 10 रन पर नाबाद रहे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहली टेस्ट सीरीज 1947 में खेली गई थी. बुमराह और आकाशदीप (Akash Deep) ने कमिंस की गेंद पर जिस तरह से छक्के जड़े वो दर्शनीय थे. हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा सहित भारतीय खेमा दोनों की पारियों को देखकर झूम उठा था.दोनों ने आखिरी विकेट के लिए क्रीज पर अंगद की तरह पांव जमाए रखा और टीम इंडिया को फॉलोऑन की संकट से उबारा.

IND vs AUS 3rd Test Day 5 LIVE SCORE: भारत की पहली पारी 260 रन पर ढेर, बारिश की वजह से जल्दी लिया गया लंच ब्रेक

2 खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका से छीन ली जीत… 22 साल के लड़के ने जड़ा शतक, पाकिस्तान ने आखिरी ओवर में पलट दी बाजी

भारत की पहली पारी 260 रन पर ढेर
भारत ने पहली पारी में 260 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे. टीम इंडिया मेजबानों की पहली पारी से 185 रन पीछे रही. बुमराह और आकाशदीप ने बल्लेबाजी से पहले गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किए. बुमराह ने पहली पारी में 28 ओवर की गेंदबाजी में 9 ओवर मेडन रखते हुए 76 रन देकर 6 विकेट चटकाए जबकि आकाशदीप ने एक विकेट लिया.

भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट ड्रॉ की ओर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है. टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन बारिश की वजह से खेल प्रभावित हो रहा है. पहले सेशन में भारत की पहली पारी खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी बारिश की वजह से शुरू नहीं हो सकी है. पांचवें दिन के खेल में पहले से बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया था. इससे पहले टेस्ट का पहला, तीसरा और चौथा दिन भी बारिश से प्रभावित रहा था.

Tags: Akash Deep, IND vs AUS, India vs Australia, Jasprit Bumrah



Source link

x