8.5 लाख की एसयूवी, 25 लाख वाली फील, टैंक जैसी सेफ Nexon को इसके लिए कर देंगे कुर्बान
Table of Contents
हाइलाइट्स
भारत में सेफ कारों की डिमांड बढ़ रही है.
अब बजट रेंज में भी कंपनियां सेफ कारें बना रही है.
सेफ कारें बनाने में टाटा- महिंद्रा आगे है.
Safest Cars Of India: भारत में अब लोग कार की सिर्फ माइलेज ही नहीं बल्कि सेफ्टी फीचर्स पर भी खासा ध्यान दे रहे हैं. इस वजह से कंपनियां भी कारों की सेफ्टी पर ध्यान दे रही है. बात करें सेफ कारों की, तो भारत में सुरक्षित कारों के लिए सबसे पहला नाम टाटा मोटर्स का लिया जाता है. टाटा मोटर्स नेक्सॉन, अल्ट्रोज और हैरियर जैसी कारें बना रही है जो 5-स्टार सेफ्टी (GNCAP) रेटिंग के साथ आती हैं. वहीं सेफ्टी के मामले में महिंद्रा भी पीछे नहीं है. महिंद्रा एक्सयूवी700 और एक्सयूवी300 में भी 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलती है.
हालांकि, बजट कॉम्पैक्ट एसयूवी की बात करें तो सेफ्टी के मामले में महिंद्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300), टाटा नेक्सॉन से भी एक कदम आगे है. यह एसयूवी आपको सेफ्टी, कम्फर्ट और परफॉरमेंस का ऐसा कॉम्बिनेशन देती है कि आप टाटा नेक्सॉन को भी ठुकरा सकते हैं…
कितनी सेफ है एक्सयूवी300?
महिंद्रा एक्सयूवी300 सेफ्टी के मामले में नेक्सॉन को भी पीछे छोड़ चुकी है. ग्लोबल एनसीएपी (GNCAP) क्रैश टेस्ट में टाटा नेक्सॉन को एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 5 स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए 3 स्टार रेटिंग मिले हैं, जबकि एक्सयूवी300 को एडल्ट प्रोटेक्शन में 5 स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 4 स्टार रेटिंग दिए गए हैं. इस लिहाज से एक्सयूवी300, नेक्सॉन से अधिक सेफ है.
इंजन में भी अधिक दमदार
महिंद्रा एक्सयूवी300 इंजन और परफॉरमेंस के मामले में भी टाटा नेक्सॉन से अधिक पॉवरफुल है. महिंद्रा एक्सयूवी300 का 1.2-लीटर टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन 110PS की पॉवर और 200Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं टाटा नेक्सॉन का 1.2-लीटर टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन 120PS की पॉवर और 170Nm का टॉर्क देता है.
महिंद्रा एक्सयूवी300 अपने सेगमेंट की सबसे पाॅवरफुल एसयूवी है.
डीजल इंजन के मामले में भी महिंद्रा एक्सयूवी300 नेक्सॉन से अधिक पॉवरफुल है. टाटा नेक्सॉन का 1.5 लीटर डीजल इंजन 115PS की पॉवर और 260Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जबकि महिंद्रा एक्सयूवी300 का 1.5 लीटर डीजल इंजन 117PS की पॉवर और 300Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
क्या हैं सेफ्टी फीचर्स?
सेफ्टी के लिहाज से महिंद्रा एक्सयूवी300 में 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं. वहीं नेक्सॉन में डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, रियर-व्यू कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और ISOFIX चाइल्ड-सीट एंकर जैसे फीचर्स मिलते हैं.
कीमत
Mahindra XUV300 की कीमत 8.42 लाख रुपये से लेकर 14.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) तक है. वहीं Tata Nexon की कीमत 7.80 लाख रुपये से 14.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है. सबकॉम्पैक्ट एसयूवी का ‘रेड डार्क’ संस्करण 12.45 लाख (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होता है.
.
Tags: Auto News, Cars, Mahindra and mahindra, Tata Motors
FIRST PUBLISHED : June 10, 2023, 12:46 IST