8 Crore Budget More Than 30 Crore Box Office Collection This Film Called Flop Before Release Guess Name – आठ करोड़ बजट, 30 करोड़ से ज्यादा कमाई, इस फिल्म को रिलीज से पहले कहा गया था फ्लॉप
नई दिल्ली:
Vivah Movie: आपने कभी सुना है कि एक फिल्म सिनेमाघरों और इंटरनेट दोनों पर रिलीज हुई है. वहीं यह ऐसा करने वाली पहली भारतीय फिल्म है. कहानी अरेंज मैरिज पर बेस्ड थी, जो कि फैन के दिलों में ऐसा घर कर गई कि आज भी फैंस सोशल मीडिया पर ही नहीं टीवी पर भी इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं. वहीं गाने ऐसे हैं, जो लोगों की जबां पर आसानी से सुनने को मिल जाते हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं शाहिद कपूर और अमृता राव की साल 2006 में आई फिल्म विवाह की. इस फिल्म का बजट 8 करोड़ था. जबकि कलेक्शन 30 करोड़ से ज्यादा था.
यह भी पढ़ें
शूटिंग के आखिरी दिन रोए थे फिल्म के कलाकार
IMdb के ट्रिविया के अनुसार, फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्टर्स और क्रू इतने जुड़े हुए थे कि शूटिंग के आखिरी दिन हर कोई रो पड़ा था. वहीं शाहिद कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, ”यह पहली बार था कि मैं शूटिंग पूरी होने के बाद घर वापस नहीं जाना चाहता था.”
Here us #HindiPoster of #Vivah film completed 14 years of its release today. #विवाह a @rajshri film #14YearsOfVivahpic.twitter.com/ifXQyl4XxQ
— Indian Movie Poster (@IMP_poster) November 10, 2020
फिल्म इंटरनेट पर भी सिनेमाघरों के साथ हुई थी रिलीज
खबरों के मुताबिक, विवाह की रिलीज से पहले कई विश्लेषकों ने इसकी भविष्यवाणी की थी कि यह फ्लॉप होगी. लेकिन यह साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई थी. इसी के चलते प्रोडक्शन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से थिएटर और इंटरनेट दोनों पर एक साथ रिलीज होने वाली विवाह पहली भारतीय फिल्म थी.