80 रुपये तक जाएगा ये इंजीनियरिंग कंपनी का शेयर! 1 लाख रुपया लगाया तो हो इतने का होगा मुनाफा


हाइलाइट्स

पटेल इंजीनियरिंग का रेवेन्यू तिमाही आधार पर भी बढ़ा.मुनाफे में भी तिमाही आधार पर बड़ी बढ़ोतरी दिखी.कंपनी का मार्केट कैप अभी 4840 करोड़ रुपये के करीब है.

नई दिल्ली. पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड ने शनिवार को बताया कि बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में उसका प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) 78 प्रतिशत बढ़कर 140.35 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि एक साल पहले की इसी अवधि में उसका PAT 78.83 करोड़ रुपये था. कंपनी की परिचालन आय जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के दौरान 11 प्रतिशत बढ़कर 1,343.18 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,205.06 करोड़ रुपये थी. कंपनी के पास 31 मार्च 2024 तक कुल 18,663 करोड़ रुपये के ऑर्डर थे.

उत्साहजनक नतीजों का असर निवेशकों पर भी देखने को मिला. शनिवार को हुई स्पेशल ट्रेडिंग के दौरान यह शेयर 2.20 फीसदी तक उछलकर 58.59 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. घरेलू ब्रोकरेज को भी भरोसा है कि यह शेयर निकट भविष्य में अच्छा रिटर्न दे सकता है. आईसीआईसीआई डायरेक्ट और हेम सिक्योरिटीज ने कहा है कि इस शेयर के 80 रुपये तक पहुंचने की संभावना है. इसका मतलब है कि यह अभी की कीमत से करीब 22 रुपये ऊपर जा सकता है.

ये भी पढ़ें- कब्ज दूर करने की दवा बेची, 8 साल फार्मा सेक्टर में घिसे, फिर बनाने लगे पाइप, आज जेब में 61,000 करोड़ की कंपनी

1 लाख लगाने पर कितने का मुनाफा
अगर मौजूदा कीमत पर इसके शेयर खरीदे जाएं तो 1 लाख रुपये में 1724 शेयर आ सकते हैं. ब्रोकरेज की राय अगर सही होती है तो कुछ ही समय में इन शेयरों की वैल्यू बढ़कर 1.37 लाख रुपये हो जाएगी. यानी 1 लाख रुपये के निवेश पर आप 37 हजार रुपये का मुनाफा कमा सकते हैं.

कंपनी के वित्तीय आंकड़े
पटेल इंजीनियरिंग को मार्च तिमाही में 1348 करोड़ रुपये का रेवेन्यू प्राप्त हुआ. जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह आंकड़ा 1230 करोड़ रुपये के आसपास था. मुनाफे की बात करें तो आप जान ही चुके हैं कि यह पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले लगभग 80 फीसदी बढ़ चुका है. वहीं, तिमाही स्तर पर देखें तो कंपनी को 1076 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 69 करोड़ रुपये का मुनाफा मिला था. कंपनी का मार्केट कैप अभी 4840 करोड़ रुपये के आसपास है. कंपनी में अधिकांश हिस्सेदारी (48.40 परसेंट) रिटेल निवेशकों की है. प्रमोटर्स के पास कंपनी की 36.11 फीसदी हिस्सेदारी है.

स्पेशल ट्रेडिंग में बढ़कर बंद हुआ बाजार
शेयर बाजार में शनिवार (18 मई) को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) बढ़त के साथ बंद हुए. विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी एफआईआई (FII) की लिवाली से घरेलू शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन तेजी रही. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 88.91 अंक या 0.12 फीसदी चढ़कर 74,005.94 पर बंद हुआ. वहीं एनएसई निफ्टी 35.90 अंक या 0.16 फीसदी बढ़कर 22,502 पर बंद हुआ.

(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Stock market, Stock tips, Stocks



Source link

x