842 करोड़ी फिल्म का पॉपुलर गाना, 2024 और 2025 का बना अनस्टॉपेबल हिट, एक्ट्रेस के डांस ने तो मचा दी सनसनी
Last Updated:
Stree 2 Song: ‘स्त्री 2’ फिल्म का गाना ‘आज की रात’ में तमन्ना भाटिया ने अपने डांस से तहलका मचा दिया था. साल 2024 में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली फिल्म के इस गाने का क्रेज आज 2025 में भी खत्म नहीं हुआ है. इस …और पढ़ें
नई दिल्ली. श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया था. फिल्म ने बजट से कई गुना कमाई कर मेकर्स को भी मालामाल कर दिया था. लेकिन फिल्म में तमन्ना भाटिया का गाना ‘आज की रात’ इतना बड़ा हिट हुआ था. फिल्म को लोग इस गाने की वजह से भी पहचानने लगे थे.
2024 से लेकर साल 2025 तक अनस्टॉपेबल हिट बना तमन्ना भाटिया का गाना ‘आज की रात’ ने सिनेमाघर में ही लोगों का दिल जीत लिया था. स्त्री 2 के इस गाने ने तो इतिहास ही रच दिया है. पूरे भारत में छाया तमन्ना का जलवा आज भी कम नहीं हुआ है. 842 करोड़ी फिल्म ‘स्त्री 2’ की अपार सफलता में इस गाने का भी बड़ा हाथ है. आज 2025 में भी ये गाना लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है.
2025 में ट्रेंड कर रहा तमन्ना का गाना
स्त्री 2 में तमन्ना भाटिया के आइकॉनिक परफॉर्मेंस ने लोगों का दिल जीत लिया. ‘आज की रात’ ने 2024 में आते ही पूरे देश में सनसनी मचा दी थी. तब से लेकर अब तक ये गाना सभी के दिलों पर राज कर रहा है. यह गाना रातों-रात एक सनसनी बन गया और समय बीतने के बावजूद इसकी जादूई पकड़ आज भी कायम है. इसके जोशीले बीट्स, तमन्ना के धमाकेदार डांस मूव्स और उनकी बेमिसाल अदाओं ने इस गाने को एक अमर कर दिया. इतना ही नहीं, 2025 में भी यह गाना हर जगह छाया हुआ है और हर प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहा है.
750 मिलियन से ज्यादा मिल चुके व्यूज
तमन्ना भाटिया के इस गाने को अब तक 750 मिलियन से ज्यादा व्यूज यूट्यूब पर और 139 मिलियन से ज्यादा स्ट्रीम्स स्पॉटिफाई पर मिल चुके हैं. ये गाना 2024 का सबसे बड़ा ब्लॉकबस्टर ट्रैक साबित हुआ था. उई अम्मा, नैन मटक्का, रंग और अखियां दे कोल जैसे दूसरे गाने भी आए हैं, लेकिन कोई भी ‘आज की रात’ जैसा क्रेज पैदा नहीं कर पाया और न ही अब तक कोई इसे टक्कर दे पाया है.
बता दें कि इस गाने की जबरदस्त सफलता के अलावा, तमन्ना का स्त्री 2 में किया गया कैमियो भी उनकी लोकप्रियता को और ऊंचाइयों पर ले गया. इस ट्रैक ने उनके करियर को भी नई दिशा दी है. तमन्ना भाटिया लगातार अपने फैंस से जुड़ती और उन्हें प्रेरित करती रहती हैं. ये साफ है कि ‘आज की रात’ आने वाले सालों तक एक टाइमलेस हिट बना रहेगा और दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाए रखेगा.
New Delhi,New Delhi,Delhi
January 23, 2025, 21:12 IST