9 year old Aarohi sings complete Rudrashtakam in just 68 seconds – News18 हिंदी
अनंत कुमार/गुमला.गुमला जिला आदिवासी बहुल इलाका व पिछड़ा इलाका के रूप में जाना जाता है. यह जिला को खेल नगरी के रूप में ख्याति प्राप्त है. यह जिला नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के बावजूद निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है. यह के लोगों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है.यह जिला से अब खेल ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र में प्रगतिशील है. अब यहां से लोग पढ़ाई,फैशन शो,डांस,बैंड,परेड व अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढ़ रहे हैं.जिला मुख्यालय के सिसई रोड निवासी रुपेश खंडेलवाल व सीमा खंडेलवाल की महज 9 वर्षीय बेटी आरोही खंडेलवाल ने रुद्राष्टकम श्लोक मात्र 68 सेकेंड में पूरा पढ़करइतिहास रचा है.
आरोही महज 9 साल की हैव नोट्रेडेम स्कूल गुमला की चौथी कक्षा की छात्रा है.लेकिन प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. जिसे न्यूज 18 लोकल ने लाइव रिकॉर्ड किया है. आरोही खण्डेलवाल ने बताया कि प्रभु श्री राम लंका विजय के लिए जाने समय रामेश्वरम के तट पर रुद्राष्टकम की स्तुति से भगवान शिव जी को प्रसन्न किए थे.यह वही स्तुति है.
इससे पूर्व भी कर चुकी हैं कई बड़े कारनामे
आरोही ने इससे पहले हनुमान चालीसा का पाठ 1 मिनट 58 सेकेंड में पूरा करने के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स और एशिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स बनाया है. 9 साल की उम्र में भाषणों और कहानियों की अधिकतम संख्या के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, संपूर्ण रामायण की हिंदी में व्याख्या करने के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड, रामायण के 7 कांड का सबसे तेज पाठ करने के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, गायत्री मंत्र एक मिनट में 27 बार बोलने पर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, 56 सेकंड में 50 सामान्य ज्ञान प्रश्नों का सबसे तेज उत्तर देने के लिए इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत का सबसे युवा चैंपियन चौबीस घंटों में पांच रिकॉर्ड बनाने के लिए इनफ्लूएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत का सबसे प्रतिभाशाली किड्स पुरस्कार, दशावतार पुस्तक के लिए ग्लोबल मैनेजमेंट काउंसिल द्वारा एपीजे अब्दुल कलाम आजाद राष्ट्रीय पुरस्कार, आरोही को 2022 में उनकी उपलब्धियों के लिए नेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड की तरफ से भारत विभूषण पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है.बेस्ट ऑथर ऑफ़ द ईयर 2023 से भी सम्मानित किया जा चुका है.
.
Tags: Gumla news, Hindi news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 12:31 IST