9 Years Of PM Narendra Modi Government BJP Mega Plan Will Start Campaign From Rajasthan From 31 May Ann

[ad_1]

9 Years Of Modi Government: नरेंद्र मोदी ने आज के ही दिन यानि 26 मई 2014 को देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी. इन 9 सालों के सफर को यादगार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने एक मेगा प्रचार की योजना बनाई है. इसमें केंद्र सरकार के कामकाज और 9 साल की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया जाएगा. इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 31 मई को राजस्थान के अजमेर होने वाली रैली से की जाएगी. साथ ही “संपर्क से समर्थन” कार्यक्रम की शुरुआत भी होगी. 

31 मई से 30 जून तक चलने वाले इस विशेष अभियान में पार्टी ने देश के अलग अलग हिस्सों में करीब 51 बड़ी जनसभाएं करने की योजना तैयार की है. जिसमे पीएम मोदी करीब 8 सभाओं को संबोधित करेंगे. उनके आलावा अमित शाह, जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ, स्मृति ईरानी, हिमांता बिस्वा सरमा के साथ अन्य नेता भी रैलियों को करेंगे संबोधित. बीजेपी की सोशल मीडिया टीम ने भी व्यापक कैंपेन की योजना बनाई है.

क्षेत्रीय भाषाओं में होगा कैंपेन

नरेंद्र मोदी सरकार के 9 सालों के कामकाज के प्रचार के लिए  बीजेपी ने हिंदी, अंग्रेजी के अलावा राज्यों की भाषाओं में प्रचार की योजना बनाई है. बीजेपी की आईटी सेल ने इसके लिए 9 साल की उपलब्धियों वाला कंटेंट अलग-अलग भाषाओं में तैयार किया है. इसके लिए  बीजेपी अपने राज्यों के आईटी सेल, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर, बीजेपी के सभी अपने राष्ट्रीय और प्रादेशिक सोशल मीडिया हैंडल और प्रॉपर्टीज के जरिए एक साथ एक कॉन्टेंट जनता तक पहुंचाने की योजना है. बीजेपी सूत्रों का कहना है कि इन 30 दिनों में रोजाना नया कॉन्टेंट सोशल मीडिया के जरिए जनता तक पहुंचाया जाएगा. 

31 मई को पीएम अजमेर से करेंगे शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को अजमेर में एक बड़ी रैली के जरिए अगले एक महीने तक चलने वाले कैंपेन की शुरुआत करेंगे, लेकिन उससे पहले ही बीजेपी ने 9 साल के जश्न की तैयारियों के चलते मीडिया के दिग्गजों से मुलाकात शुरू कर दी है. इसकी शुरुआत बीती रात यानी गुरुवार 25 मई से कर दी गई है. 25 मई की शाम बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह व अन्य सीनियर मंत्रियों रीजनल मीडिया हाउसेस के संपादकों और पत्रकारों से होटल अशोका में मुलाकात की. इसी क्रम आज प्रिंट मीडिया के संपादकों और पत्रकारों के साथ संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जबकि राष्ट्रीय मीडिया के प्रमुखों और पत्रकारों के साथ 27 मई की शाम को संवाद कार्यक्रम रखा गया है.  

महत्वपूर्ण कार्यक्रम

31 मई  मोदी सरकार की 9वीं सालगिरह को लेकर तैयार योजना के मुताबिक सबसे पहले 31 मई को पीएम की एक बड़ी रैली अजमेर में होगी. उसी दिन कार्यक्रम के एक एंथेम सांग को लॉन्च किया जायेगा. यही एंथम पूरे महीने भर के प्रोग्राम का थीम सॉन्ग होगा. इस दिन अलग तरह से मोदी सरकार के तमाम प्रमुख कामों को अलग-अलग वीडियो और कॉन्टेंट के माध्यम से कैंपेन चलाया जाएगा.

21 जून को विश्व योग दिवस है. योग दिवस कार्यक्रम वाले दिन बीजेपी सोशल मीडिया टीम एक विशेष कॉन्टेंट तैयार कर सभी सोशल मीडिया साइट्स पर कैंपेन चलाएगी. 

23 जून वाले दिन बीजेपी के संस्थापक रहे श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि है. पीएम श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर बूथ स्तर पर एक “डिजिटल रैली” संबोधित करेंगे. इस डिजिटल रैली के जरिए करीब 10 लाख बीजेपी कार्यकर्ताओं को जोड़ने की व्यवस्था की जा रही है. बीजेपी के प्रमुख कार्यकर्ताओं की इस रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 9 सालों की उपलब्धियों को शेयर करेंगे. 

25 जून को पीएम मोदी जून महीने होने वाली ‘ मन की बात’ 25 जून को होगी. इसी दिन आपातकाल की बरसी है. क्यूंकि 25 जून 1975 को ही देश में आपातकाल लागू हुआ था. पीएम के मन की बात और आपातकाल की बरसी एक ही दिन है. माना जा रहा है की पीएम मोदी इस दिन आपातकाल की चर्चा कर सकते हैं. जिससे राजनीतिक पारा बढ़ने की उम्मीद है.  बीजेपी सोशल मीडिया ने 25 जून को आपातकाल के संकट से जुड़े तमाम मुद्दों पर अलग अलग विशेष कॉन्टेंट बनाकर चलाने की योजना बनाई है.

9 रत्न और 9 निर्माण को ट्रेंड कराने की योजना

सूत्रों के मुताबिक  31 मई से शुरू होने वाले महा अभियान दौरान 9 दिनों तक 9 विषयों को नियमित रूप से ट्रेंड करने की योजना है. इनमें प्रमुख रूप से 9 निधि, 9 शक्ति, 9 धाम, 9 रत्न और 9 निर्माण जैसे विषयों को प्राथमिकता से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्रेंड करवाया जायेगा.

बीजेपी ने इस अभियान के दौरान विशेष वीडियो श्रृंखला चलाने की भी तैयारी की है. इसके लिए मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियों को अलग अलग तरह से दिखाते हुए 4 वीडियो सीरीज चलाएगी. इन चारों वीडियो सीरीज रैलीज के जरिए मोदी सरकार के कामकाज को 4 अलग अलग तरीकों से (कोहार्ट, कंपैरेटिव, सेक्टर और टाइमलाइन) से प्रेजेंट किया जायेगा.

यह भी पढ़ें

New Parliament Building: नई संसद पर घमासान, किसके साथ कितने सांसद, कौन जाएगा कौन नहीं, समझें गणित

[ad_2]

Source link

x