श्रेयस अय्यर को दोहरी मार, राजस्थान के खिलाफ हार के बाद BCCI ने लिया बड़ा एक्शन


Shreyas Iyer- India TV Hindi

Image Source : IPL
श्रेयस अय्यर

आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच 31वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में कोलकाता नाइट राइजर्स की टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में उनकी टीम 223 रन बनाकर भी हार गई। केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर के लिए अभी ये हार पचा पाना काफी मुश्किल था, इसी बीच बीसीसीआई ने उन्हें एक और बड़ा झटका दे दिया है। जिसके कारण उन्हें डबल नुकसान का सामना करना पड़ा है।

अय्यर को डबल नुकसान

कोलकाता के ईडन गार्डेंस में खेले गए इस मुकाबले के बाद बीसीसीआई ने उनके ऊपर 12 लाख रुपए का फाइन लगाया है। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर मंगलवार को ईडन गार्डन्स में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग 2024 मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए उनकी टीम पर भारी जुर्माना लगाया गया है। न्यूनतम ओवर गति अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए अय्यर पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

 

Latest Cricket News





Source link

x