राजस्थान रॉयल्स को हराते ही CSK ने लगाया खास ‘अर्धशतक’, KKR और मुंबई इंडियंस की कर ली बराबरी


CSK Team- India TV Hindi

Image Source : PTI
CSK Team

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स की टीम को 5 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में सीएसके लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। जो गलत साबित हुआ। राजस्थान के लिए कोई भी बल्लेबाज अच्छा खेल नहीं दिखा पाया। राजस्थान ने चेन्नई को जीतने के लिए 142 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में सीएसके ने टारगेट को 5 विकेट खोकर चेज कर लिया। चेन्नई सुपर किंग्स की चेन्नई के मैदान पर ये 50वीं जीत है। आईपीएल में एक मैदान पर 50 से ज्यादा à¤œà¥€à¤¤ दर्ज करने वाली सीएसके कुल तीसरी टीम बनी है। उससे पहले केकेआर और मुंबई इंडियंस की टीमें ऐसा कर चुकी हैं। 

सीएसके ने हासिल की जीत

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रचिन रवींद्र ने शुरुआत से ही तेज शुरुआत की। उन्होंने 27 रन बनाए। इसके बाद डेरिल मिचेल ने 13 गेंदों में 22 रन बनाए। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 41 गेंदों में 42 रन बनाए। वह अंत तक आउट नहीं हुए। रवींद्र जडेजा फील्डिंग में बाधा पहुंचाने के लिए आउट दिए। वह सिर्फ 5 रन ही बना पाए। राजस्थान रॉयल्स के लिए रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए। 

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज हुए फ्लॉप

बल्लेबाजी करने उतरे राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाजों ने तुषार देशपांडे और महेश तीक्ष्णा के खिलाफ शुरूआती दो ओवरों में सतर्क शुरुआत की। पारी का पहला चौका तीसरे ओवर में लगा। राजस्थान के खिलाड़ियों ने पावरपले में एक छक्के सहित केवल छह बाउंड्री लगाई। यशस्वी जायसवाल (21 गेंद में 24 रन) ने यह छक्का लगाया। इससे साफ दिख रहा था कि पिच शायद हिट लगाने के मुफीद नहीं थी। राजस्थान रॉयल्स ने पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 42 रन बनाए। 26 साल के सिमरजीत सिंह ने अगले ही ओवर में जायसवाल को आउट करके मेजबान टीम को पहला झटका दिया। सीएसके ने फिर अगले ओवर में स्पिनर रवींद्र जडेजा को गेंदबाजी पर लगाया। लेकिन दूसरा झटका भी सिमरजीत ने ही दिया। नौवें ओवर में जोस बटलर (25 गेंद, 21 रन) डीप फाइन लेग में शॉट लगाने की कोशिश में देशपांडे को कैच दे बैठे। कप्तान संजू सैमसन ने 15 रन बनाए। रियान पराग धीमे विकेट पर 35 गेंद में नाबाद 47 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे।

सिमरजीत सिंह ने हासिल किए तीन विकेट

रियान पराग और ध्रुव जुरेल (18 गेंद, 28 रन) ने 17वें ओवर से तेज खेलने की कोशिश की, लेकिन पिच धीमी होती जा रही थी। अंतिम चार ओवर में सिमरजीत, देशपांडे और शार्दुल ठाकुर ने गेंदबाजी की। पराग जब 36 रन पर थे, उन्हें 19वे ओवर में एक और जीवनदान मिला। समीर रिजवी उनका कैच छोड़ बैठे।  देशपांडे ने अंतिम ओवर में जुरेल और शुभम दुबे को लगातार गेंदों पर आउट किया। सीएसके के लिए सिमरजीत स्टार रहे जबकि जडेजा ने सबसे किफायती गेंदबाजी की। सिमरजीत सिंह ने चार ओवर में  26 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। तुषार देशपांडे के खाते में दो विकेट गए। 

Latest Cricket News





Source link

x