A mass marriage is being organized by Suryansh Shiksha Utthan Samiti on the auspicious occasion of Akshaya Tritiya. – News18 हिंदी
लखेश्वर यादव/जांजगीर चांपा. जांजगीर चांपा जिले के सिवनी में सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति के द्वारा अक्षय तृतीया पर 10 मई शुक्रवार को आदर्श सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा. इसमें सभी वर्गों के विवाह योग्य युवक-युवतियों का विवाह कराया जा रहा है, जिसमें 101 जोड़ों की शादी का लक्ष्य रखा गया है. इस मुफ्त सामूहिक विवाह में शामिल के लिए विवाह योग्य युवक युवतियों के माता-पिता निर्धारित आवेदन पत्र पर आवेदन कर पंजीयन करा सकते हैं.
सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति गोवर्धन प्रसाद सूर्यवंशी ने बताया कि सूर्यांश आदर्श सामूहिक विवाह का आयोजन अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर 10 मई 2024 को सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति सिवनी (नैला) प्रांगण में किया जाएगा. जिसमे जिसमें सभी वर्ग जाति के वर वधु का विवाह होगा, इसमें सभी वर्ग जाति के व्यक्ति विवाह के लिए पंजीयन करा सकते है. जिसमे पंजीयन की तारीख 09 मई 2024 तक है.
उन्होंने बताया कि सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति द्वारा हर साल अक्षय तृतीया के अवसर पर सूर्यांश आदर्श सामूहिक गौरव विवाह का आयोजन कराया जाता है. पिछले साल 13 जोड़े शामिल हुए थे. जो जांजगीर जिले के साथ ही सक्ती, कोरबा, बिलासपुर, कोरिया, मुंगेली, जिले से वर-वधु सम्मिलित हुए थे. यह सामूहिक विवाह माता-पिता को आर्थिक रूप से मदद करने और फिजूल खर्च और दिखावे को कम करने के उद्देश्य से किया जाता है.
यह भी पढ़ें- इस गांव के नीचे छिपा है अरबों का खजाना, सरकार से टकरा गए ग्रामीण, बोले-जान दे देंगे जमीन नहीं..
सुखमय दांपत्य जीवन के लिए दिलाई जाती है शपथ
गोवर्धन सूर्यवंशी ने बताया कि यह विवाह छत्तीसगढ़ के रीति रिवाज से कराया जाता है और सामाजिक पदाधिकारियों के हाथों से सभी जोड़ों को पचहर और संरक्षकों के द्वारा नवदंपति को उपहार प्रदान किया जाता है. नव विवाहित वर वधुओं को सुखमय दांपत्य जीवन के लिए शपथ दिलाई जाती है जिसमें आपसी प्रेम, विश्वास, सामंजस्य, नशा मुक्त जीवन जीने के साथ प्रकृति का संरक्षण और पौधारोपण के लिए शपथ दिलाई जाती है. साथ ही यहां सभी जोड़े को विवाह प्रमाण पत्र भी दिए जाते हैं.
Tags: Chhattisagrh news, Local18, Marriage ceremony
FIRST PUBLISHED : May 8, 2024, 17:55 IST