Aadujeevitham Box Office Collection Day 2 Prithviraj Sukumaran The Goat Life Charm Continues With Day 2 Collection On Friday
नई दिल्ली:
Aadujeevitham Box Office Collection Day 2: 28 मार्च को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई पृथ्वीराज सुकुमारन की आड़ुजीवितम द गोट लाइफ का जलवा देखने को मिल रहा है. वहीं अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की बड़े मियां छोटे मियां से पहले पृथ्वीराज अपनी परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत रहे हैं. इस बात का अंदाजा दो दिनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखकर लगाया जा सकता है, जो कि दो दिनों 25 करोड़ के करीब पहुंच गया है. वहीं पहले वीकेंड पर 50 करोड़ के करीब पहुंचने की दिशा में बढ़ रहा है.
यह भी पढ़ें
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, आड़ुजीवितम द गोट लाइफ ने पहले दिन भारत में 7.45 करोड़ की कमाई अपने नाम की है, जिसमें मलयालम भाषा से 6.5 करोड़, कन्नड़ से 4 लाख, तमिल से 5 लाख, तेलुगू से 4 लाख और हिंदी से 1 लाख की कमाई हुई है. जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 16 करोड़ तक पहुंच गया.
इसके बाद दूसरे दिन कमाई भारत में 6.50 करोड़ हासिल हुई, जिसमें मलयालम भाषा में 11.82 करोड़, कन्नड में 9 लाख, तमिल में 1.2 करोड़, तेलुगू में 9 लाख और हिंदी में 9 लाख की कमाई भारत में हासिल की है. जबकि वर्ल्डवाइढ आंकड़ा 25 करोड़ तक जा पहुंचा है.
40 से 50 करोड़ के बजट में बनी आड़ुजीवितम को ब्लेसी ने डायरेक्ट किया है. जबकि पृथ्वीराज सुकुमारन के अलावा आमला पॉल, विनीत श्रीनिवासन, जिम्मी जीन लुईस, रिक एबी और लीना अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म का म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है. वहीं खास बात यह है कि इस फिल्म को 16 साल का वक्त बनने में लगा है.
Aadujeevitham: आखिर क्यों सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म को बनने में लगे 16 साल?