AAI Recruitment 2024 Airport Authority Of India Has Announced Recruitment For 490 Posts Through GATE 2024 – AAI Recruitment 2024: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 490 पदों पर निकाली भर्ती, गेट 2024 परीक्षा जरूरी 


AAI Recruitment 2024: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 490 पदों पर निकाली भर्ती, गेट 2024 परीक्षा जरूरी 

नई दिल्ली:

AAI Recruitment 2024: एयरपोर्ट पर नौकरी की संभावना तलाश रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. एएआई यानी एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने जूनियर एग्जिक्यूटिव के 490 पदों पर वैकेंसी निकाली है. ये भर्तियां गेट 2024 के आधार पर की जाएंगी. यह वैकेंसी एएआई के देशभर के विभिन्न शाखाओं के लिए है. एएआई भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने होंगे, जो अभी शुरू नहीं है. एएआई भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2 अप्रैल से 1 मई 2024 तक भरे जाएंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर जाकर करना होगा. 

UPSC ने निकाली 120 पद पर वैकेंसी, बिना परीक्षा होगा चयन, आवेदन शुल्क मात्र 25 रुपये 

AAI Recruitment 2024: पदों की संख्या

एएआई भर्ती 2024 अभियान के जरिए जूनियर एग्जिक्यूटिव के कुल 490 पदों को भरा जाएगा. जूनियर एग्जिक्यूटिव (आर्किटेक्चर) के 3 पद, जूनियर एग्जिक्यूटिव (सिविल) के 90 पद, जूनियर एग्जिक्यूटिव (इलेक्ट्रिकल) के 106 पद, जूनियर एग्जिक्यूटिव (इलेक्ट्रॉनिक्स) के 278 और जूनियर एग्जिक्यूटिव (इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी)  के 13 पद शामिल हैं.

AAI Recruitment 2024: जरूरी योग्यता 

एएआई भर्ती 2024 के लिए केवल उन्हीं उम्मीदवारों पर विचार किया जाएगा जो संबंधित विषयों में GATE-2024 में उपस्थित हुए हैं साथ ही मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से संबंधित इंजीनियरिंग डिग्री या एमसीए हो. 

Govt Job: अब 46 साल की उम्र में पा सकेंगे सरकारी नौकरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान 

AAI Recruitment 2024: उम्र सीमा

जूनियर एग्जिक्यूटिव पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 27 साल होनी चाहिए. ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल जबकि एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल की छूट मिलेगी. 

Railway Bharti 2024: रेलवे ने टेक्निशियन के 9000 पदों के लिए जारी किया नोटिस, इस तरह होगा चयन

AAI Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

एएआई भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 30 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवार या जिन उम्मीदवारों ने एएआई/ फीमेल उम्मीदवारों को अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग के तहत एक साल अनिवार्य अपरेंटिसशिप पूरी की है, उन्हें शुल्क भुगतान से छूट दी गई है.



Source link

x