Aaj Ka Panchang 2024: आज मंगलवार व्रत रख बजरंगबली की करें पूजा, सभी कष्ट होंगे दूर, जानें मुहूर्त, योग और दिशाशूल


आज का पंचांग, 19 नवंबर 2024: आज मार्गशीर्ष यानी अगहन महीने का चौथा दिन है. आज के दिन मार्गशीर्ष कृष्ण चतुर्थी तिथि, आर्द्रा नक्षत्र, साध्य योग, बालव करण, उत्तर का दिशाशूल है. आज मंगलवार का दिन है और हिंदू धर्म में यह दिन विशेष माना जाता है. मंगलवार को लोग व्रत रखकर हनुमान जी की पूजा अर्चना करते हैं. हनुमान जी को संकट मोचक कहा जाता है और माना जाता है कि बजरंगी को प्रसन्न करके सभी कष्टों से मुक्ति पाई जा सकती है. जानकारों की मानें तो बजरंगबली की सही विधि से पूजा कर उन्हें प्रसन्न किया जा सकता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हनुमान जी का व्रत करने से कुंडली के मौजूद सभी ग्रह शांत रहते हैं और हनुमान जी की असीम कृपा भी प्राप्त होती है. इतनी ही नहीं, संतान प्राप्ति के लिए भी हनुमान जी के व्रत को सर्वोत्तम माना जाता है. अगर आप मंगलवार का व्रत करना चाहते हैं तो इसे लगातार 21 मंगलवार तक करना चाहिए. इससे आपके सभी कष्ट दूर हो जाएंगे.

मंगलवार का व्रत करने के लिए आप सुबह जल्दी उठकर स्नानादि करके लाल रंग के वस्त्र धारण कर लें. इसके बाद घर के ईशान कोण में हनुमान जी के आसन के लिए चौकी रखें और इस पर हनुमान जी की मूर्ति या मूर्ति रख दें. इसके साथ आप श्रीराम और मां सीता की तस्वीर भी जरूर रखें. अब अपने हाथों में जल लेकर हनुमान जी का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प लें और धूप-दीप जलाकर भगवान राम और माता सीता की आराधना करें. चलिए मंगलवार के शुभ मुहूर्त, अशुभ समय, राहुकाल और दिशाशूल के बारे में जान लेते हैं.

आज का पंचांग, 19 नवंबर 2024

आज की तिथि- चतुर्थी – 05:30 पी एम तक, उसके बाद पंचमी
आज का नक्षत्र- आर्द्रा – 02:56 पी एम तक, फिर पुनर्वासु
आज का करण- बालव – 05:30 पी एम तक, कोलव – 05:02 ए एम तक, फिर तैतिला
आज का योग- साध्या – 02:54 पी एम तक, उसके बाद संदेह
आज का पक्ष- कृष्ण
आज का दिन- मंगलवार

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

सूर्योदय- 06:47 ए एम
सूर्यास्त- 05:26 पी एम
चन्द्रोदय- 08:38 पी एम
चन्द्रास्त- 10:26 ए एम

आज के शुभ मुहूर्त और योग

ब्रह्म मुहूर्त: 05:00 ए एम से 05:54 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 11:45 ए एम से 12:28 पी एम
विजय मुहूर्त: 01:53 पी एम से 02:35 पी एम
सायहना संध्या: 05:26 पी एम से 06:46 पी एम
गोधूलि मुहूर्त: 05:26 पी एम से 05:53 पी एम
निशिता मुहूर्त: 11:40 ए एम से 12:34 पी एम

दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त

चर-सामान्य: 09:27 ए एम से 10:47 ए एम
लाभ-उन्नति: 10:47 ए एम से 12:07 पी एम
अमृत-सर्वोत्तम: 12:07 पी एम से 01:26 पी एम
शुभ-उत्तम: 02:46 पी एम से 04:06 पी एम

रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त

अमृत-सर्वोत्तम: 12:08 पी एम से 01:47 पी एम
लाभ-उन्नति: 09:07 ए एम से 08:46 ए एम, 20 नवंबर
शुभ-उत्तम: 10:27 ए एम से 12:07 पी एम, 20 नवंबर

अशुभ समय

दुष्ट मुहूर्त: 08:55 ए एम से 09:37 ए एम तक
कुलिका: 01:10 पी एम से 01:53 पी एम तक
कंटक/मृत्यु: 07:29 ए एम से 08:12 पी एम तक
राहु काल: 02:46 पी एम से 04:06 पी एम तक
कलावेला/अर्धयाम: 08:55 ए एम से 09:37 ए एम तक
यमघण्टा: 10:20 ए एम से 11:02 पी एम तक
यमगांडा: 09:27 ए एम से 10:46 पी एम तक
गुलिका काल: 12:06 पी एम से 01:26 पी एम तक
दिशाशूल- उत्तर

ये भी पढ़ें:  सुख आएगा या दुख… तुलसी के बार-बार सूखने से मिलता है ये खास संकेत, जानें सर्दियों में इसे कैसे बचाकर रखें

ये भी पढ़ें:  सावधान..! नए साल में गुरु वक्री-नीच का मंगल, इन 4 राशिवालों की बढ़ाएगा मुसीबत, पैसा और सेहत दोनों पर होगा असर!

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lord Hanuman



Source link

x