Aaj Ka Panchang 2024: रंगभरी और आमलकी एकादशी आज, दोपहर से भद्रा, जानें मुहूर्त, राहुकाल, दिशाशूल, रवि योग

[ad_1]

हाइलाइट्स

रंगभरी एकादशी के दिन काशी में बाबा विश्वनाथ और माता गौरी की विशेष पूजा होती है.
1000 गायों के दान के बराबर पुण्य प्रदान करने वाली आमलकी एकादशी व्रत रखने से मोक्ष मिलता है.
भद्रा: 01:19 पीएम से 02:22 एएम, 21 मार्च.

आज का पंचांग 20 मार्च 2024: आज फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि, पुष्य नक्षत्र, अतिगण्ड योग, वणिज करण, उत्तर का दिशाशूल और बुधवार दिन है. आज रंगभरी एकादशी और आमलकी एकादशी व्रत है. रंगभरी एकादशी के दिन काशी में बाबा विश्वनाथ और माता गौरी की विशेष पूजा होती है, उनको रंग और गुलाल चढ़ाया जाता है. उसके बाद भगवान शिव और माता पार्वती पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण करते हैं. जहां पर शिव भक्त उनका रंग और गुलाल से स्वागत करते हैं. कहा जाता है कि रंगभरी एकादशी के दिन व्रत रखकर शिव और गौरी की पूजा करने से दांपत्य जीवन सुखमय होता है, दुख दूर होते हैं और मनोकामनाएं पूरी होती हैं. रंगभरी एकादशी से शिव नगरी काशी में होली का उत्सव प्रारंभ हो जाता है.

1000 गायों के दान के बराबर पुण्य प्रदान करने वाली आमलकी एकादशी का व्रत रखने से मोक्ष मिलता है. सभी कार्य सफल हो जाते हैं. भगवान विष्णु की कृपा से आपकी सभी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं. आज के दिन आंवले के पेड़ के नीचे भगवान विष्णु की पूजा करते हैं और उनको आंवले का ही भोग लगाते हैं. आमलकी एकादशी व्रत कथा सुनते हैं.

बुधवार का दिन प्रथम पूज्य गणेश जी के लिए समर्पित है. आज आप गणेश जी को मोदक का भोग लगाएं और दूर्वा अर्पित करें, आपके जीवन के संकट दूर होंगे और कार्यों में सफलता मिलेगी. कोई विघ्न बाधा नहीं आएगी. बुधवार को कांसे के बर्तन, हरे रंग के कपड़े, गाय को चारा आदि दान करने से बुध ग्रह मजबूत होगा. उसके शुभ प्रभाव से करियर में उन्नति होगी और वाणी का प्रभाव बढ़ेगा. आज के पंचांग से जानते हैं शुभ मुहूर्त, सूर्योदय, सूर्यास्त, चंद्रोदय, चंद्रास्त, रवि योग, भद्रा, दिशाशूल, राहुकाल आदि.

ये भी पढ़ें: आज है आमलकी एकादशी, विष्णु पूजा के समय पढ़ें व्रत कथा, देखें पूजा मुहूर्त और पारण समय

आज का पंचांग, 20 मार्च 2024
आज की तिथि- एकादशी – 02:22, 21 मार्च तक, फिर द्वादशी तिथि
आज का नक्षत्र- पुष्य – 10:38 पीएम तक, उसके बाद अश्लेषा
आज का करण- वणिज – 01:19 पीएम तक, विष्टि – 02:22 एएम, 21 मार्च
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का योग- अतिगण्ड – 05:01 पीएम तक, फिर सुकर्मा
आज का दिन- बुधवार
चंद्र राशि- कर्क

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 06:25 एएम
सूर्यास्त- 06:32 पीएम
चन्द्रोदय- 02:12 पीएम
चन्द्रास्त- 04:25 एएम, 21 मार्च
अभिजीत मुहूर्त- कोई नहीं
ब्रह्म मुहूर्त- 04:50 एएम से 05:37 एएम तक

ये भी पढ़ें: होली बाद 5 राशिवालों की बदलेगी किस्मत! बुध कराएगा मालामाल, मिल सकता है धन, वाहन, विदेश में नौकरी

आज का शुभ योग
रवि योग: 06:25 एएम से 10:38 पीएम

अशुभ समय
राहुकाल – 12:29 पीएम से 02:00 पीएम तक
गुलिक काल – 10:58 एएम से 12:29 पीएम तक
दिशाशूल – उत्तर
भद्रा: 01:19 पीएम से 02:22 एएम, 21 मार्च
भद्रा का वास: धरती पर

शिववास
क्रीड़ा में – 02:22 एएम, 21 मार्च तक, उसके बाद कैलाश पर

Tags: Amalaki ekadashi, Astrology, Dharma Aastha, Lord Shiva

[ad_2]

Source link

x