Aaj Ka Panchang 2024: मार्गशीर्ष मास का पहला सोमवार आज, सर्वार्थ सिद्धि योग में चढ़ाएं जल, जानें मुहूर्त, राहुकाल, दिशाशूल
आज का पंचांग, 18 नवंबर 2024: आज मार्गशीर्ष यानी अगहन महीने का तीसरा दिन है. आज के दिन मार्गशीर्ष कृष्ण तृतीया तिथि, मृगशिरा नक्षत्र, सिद्धि योग, वणिज करण, पूरब का दिशाशूल और मिथुन का चंद्रमा है. आज सोमवार को शिवजी व्रत कर सकते हैं. यह सनातन धर्म के लोगों के लिए महत्वपूर्ण होता है. जिस दिन शिवजी की पूजा होती है, उस दिन व्रत रखा जाता है. यह व्रत मन के विकारों को दूर करने के लिए रखते हैं, महिलाएं यह व्रत जरूर रखती हैं. इस योग में आप जो भी शुभ कार्य करेंगे, उसका दोगुना फल प्राप्त होगा.
सोमवार के दिन व्रत रखकर भगवान शिवजी की पूजा करते हैं. शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं. उस जल में धतूरा, फूल, दूध और चावल आदि डालकर भोलेनाथ को अर्पित करते हैं. शिव मंत्र का जाप करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. भोलेनाथ की कृपा से धन और धान्य बढ़ता है. कुंडली के दोष को दूर करने के लिए कुछ उपाय भी किए जा सकते हैं. पंचांग से जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त, सूर्योदय, चंद्रोदय, द्विपुष्कर योग, राहुकाल, दिशाशूल, शुभ चौघड़िया समय आदि.
आज का पंचांग, 18 नवंबर 2024
आज की तिथि- तृतीया – 06:57 पी एम तक, उसके बाद चतुर्थी
आज का नक्षत्र- मृगशिरा – 03:49 पी एम तक, फिर आर्द्रा
आज का करण- वणिज – 07:58 ए एम तक, विष्टि – 06:56 पी एम तक, फिर बव
आज का योग- सिद्धि – 05:21 पी एम तक, उसके बाद साध्य
आज का पक्ष- कृष्ण
आज का दिन- सोमवार
चंद्र राशि- मिथुन
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 06:45 ए एम
सूर्यास्त- 05:26 पी एम
चन्द्रोदय- 06:33 पी एम
चन्द्रास्त- 08:18 ए एम
ये भी पढ़ें: टेंशन लेने का नहीं… जब बेवजह ही खिन्न रहने लगे दिमाग? फौरन अपनाएं ये 5 ज्योतिष उपाय, जीवन से तनाव होगा दूर!
दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
चर-सामान्य: 01:26 पी एम से 02:26 पी एम
लाभ-उन्नति: 02:26 पी एम से 04:06 ए एम
अमृत-सर्वोत्तम: 04:06 पी एम से 17:26 पी एम
शुभ-उत्तम: 01:26 पी एम से 02:46 पी एम
रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
चर-सामान्य: 05:26 पी एम से 07:06 पी एम
लाभ-उन्नति: 22:26 पी एम से 12:06 ए एम, 19 नवंबर
अशुभ समय
राहुकाल- 08:07 ए एम से 09:27 ए एम
गुलिक काल- 01:26 पी एम से 02:46 पी एम
यमगण्ड- 10:46 ए एम से 12:06 पी एम
अभिजीत मुहूर्त- 11:46 ए एम से 12:30 पी एम
दिशाशूल- पूरब
ये भी पढ़ें: सावधान..! नए साल में गुरु वक्री-नीच का मंगल, इन 4 राशिवालों की बढ़ाएगा मुसीबत, पैसा और सेहत दोनों पर होगा असर!
Tags: Astrology, Dharma Aastha
FIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 05:31 IST