Aaj Ka Panchang 2025: आज भगवान गणेश पूजा की करें पूजा, सभी कार्य होंगे सिद्ध, देखें मुहूर्त, रवि योग, राहुकाल, बुध दोष उपाय
Last Updated:
aaj ka panchang 22 january 2025: आज बुधवार व्रत और गणेश पूजा से आपके काम सफल सिद्ध होंगे. आज माघ कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि, स्वाति नक्षत्र, शूल योग, तुला राशि का चंद्रमा है. वैदिक पंचांग से जानते हैं आज का शुभ …और पढ़ें
आज का पंचांग, 22 जनवरी 2025: आज बुधवार व्रत और गणेश पूजा से आपके काम सफल सिद्ध होंगे. आज माघ कृष्ण अष्टमी तिथि, स्वाति नक्षत्र, शूल योग, कौलव करण, उत्तर का दिशाशूल और तुला राशि का चंद्रमा है. इस दिन बनने वाले शुभ योग में आपको गणेश जी का व्रत और पूजा करना चाहिए. बुधवार को व्रत रखने और गणेश जी की पूजा करने से कुंडली का बुध दोष दूर होता है. इससे बिजनेस में उन्नति होती है और बुद्धि का विकास होता है. बुधवार को हरे रंग का कपड़ा पहनना शुभ होता है. इस दिन आप हरे फल, हरी सब्जी, हरी मूंग, कांसे के बर्तन आदि का दान कर सकते हैं. इस उपाय से बुध ग्रह मजबूत होता है. बुध दोष को दूर करने के लिए उसके बीज मंत्र का जाप करें.
बुधवार को गणेश जी की स्थापना करके पूजा करें. उनको गेंदे के फूल, माला, अक्षत्, चंदन, सिंदूर, धूप, दीप, फूल, मिठाई, नैवेद्य आदि अर्पित करें. फिर गणेश चालीसा और बुधवार व्रत की कथा पढ़ें. उसके बाद गणेश जी आरती करें. गणपति बप्पा को दूर्वा, मोदक या लड्डू का भोग लगाना न भूलें. गणेश जी को तुलसी के पत्ते नहीं चढ़ाते हैं. विधि विधान से गणपति बप्पा की पूजा करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है. जीवन में शुभता आती है. कार्य सफल सिद्ध होते हैं. वैदिक पंचांग से जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त, सूर्योदय, चंद्रोदय, रवि योग, राहुकाल, दिशाशूल, चौघड़िया समय आदि.
आज का पंचांग, 22 जनवरी 2025
आज की तिथि- अष्टमी – 03:21 पी एम तक, फिर नवमी
आज का नक्षत्र- स्वाति – 02:35 ए एम तक
आज का करण- कौलव – 03:21 पी एम तक, तैतिल – 04:34 ए एम, जनवरी 23 तक
आज का योग- शूल – 04:36 पी एम तक
आज का पक्ष- कृष्ण
आज का दिन- बुधवार
चंद्र राशि- तुला
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 07:13 ए एम
सूर्यास्त- 05:51 पी एम
चन्द्रोदय- 01:34 ए एम
चन्द्रास्त- 11:48 ए एम, जनवरी 23
आज के मुहूर्त और शुभ योग
अभिजीत मुहूर्त: कोई नहीं
अशुभ समय
दुष्टमुहूर्त: 12:11 से 12:54 तक
कुलिक: 12:11 से 12:54 तक
कंटक: 16:26 से 17:09 तक
राहु काल: 12:32 से 13:52 तक
कालवेला/अर्द्धयाम: 07:56 से 08:38 तक
यमघण्ट: 09:21 से 10:03 तक
यमगण्ड: 08:33 से 09:53 तक
गुलिक काल: 11:13 से 12:32 तक
दिशाशूल- उत्तर
ये भी पढ़ें: सुख आएगा या दुख… तुलसी के बार-बार सूखने से मिलता है ये खास संकेत, जानें सर्दियों में इसे कैसे बचाकर रखें
ये भी पढ़ें: सावधान..! नए साल में गुरु वक्री-नीच का मंगल, इन 4 राशिवालों की बढ़ाएगा मुसीबत, पैसा और सेहत दोनों पर होगा असर!
January 22, 2025, 06:31 IST