Aam Admi Party Will Launch Mai Bhi Kejriwal Campaign On 1 December For Referendum Over Government Run After Kejriwal Arrest – CM केजरीवाल गिरफ़्तारी के बाद इस्तीफ़ा दें या जेल से सरकार चलाएं?: शुक्रवार से शुरू होगा AAP का जनमत संग्रह
क्या है AAP का ‘मैं भी केजरीवाल’ कैंपेन?
दिल्ली शराब नीति मामले में 30 अक्टूबर को ED नई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था.प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री को 2 नवंबर को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने ED के समन को गैर कानूनी बताते हुए राजनीति से प्रेरित बताया और नोटिस वापस लेने के लिए कहा. अरविंद केजरीवाल और पूरी आम आदमी पार्टी मानती है कि प्रवर्तन निदेशालय केंद्र सरकार के इशारे पर अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहते हैं, इसलिए ED देर सवेर मुख्यमंत्री को गिरफ्तार जरूर करेगी.
AAP Delhi State Convenor @AapKaGopalRai and Rajya Sabha Member @raghav_chadha Addressing an Important Press Conference | LIVE https://t.co/msGIlcjoOF
— AAP (@AamAadmiParty) November 30, 2023
इस सब के बाद आम आदमी पार्टी ने फैसला किया कि दिल्ली में जनता से पूछा जाए और जनमत संग्रह कराया जाए कि केजरीवाल की गिरफ्तारी होने पर उनका इस्तीफा दे देना चाहिए या फिर सरकार जेल से चलानी चाहिए. 16 नवंबर को दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आम आदमी पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक में अरविंद केजरीवाल ने जनमत संग्रह कराने की बात कही थी. इसके बाद आम आदमी पार्टी ने अपना पूरा कैंपेन तैयार करके गुरुवार को इसकी घोषणा कर दी.
बीजेपी ने गढ़ी फर्जी शराव घोटाले की कहानी-AAP
दिल्ली AAP प्रमुख गोपाल राय का कहना है कि बीजेपी दिल्ली में लगातार चुनाव हार रही है, MCD में सरकार चलाने के बावजूद वहां भी जनता ने बीजेपी को उखाड़ फेंका. केजरीवाल जी के नेतृत्व में जैसा काम सरकार कर रही है, उससे बीजेपी और मोदी जी को लगने लगा है बीजेपी दिल्ली में सरकार नहीं बना सकती, इसलिए केजरीवाल सरकार को दिल्ली में खत्म किया जाए और आप के बढ़ते कारवां को रोका जाए. इसलिए फर्जी शराब घोटाले की कहानी गढ़कर आप नेताओं को जेल भेजा गया. मनीष सिसोदिया , संजय सिंह और सत्येंद्र जैन को जेल भेजा गया. गोपाल राय ने कहा कि इसके बावजूद वह आप को नहीं रोक सकते, इसलिए अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश हो रही है.
दिल्ली की जनता की राय लेने के बाद सरकार पर फैसला-AAP
गोपाल राय ने कहा कि इस साजिश को लेकर सीएम केजरीवाल ने विधायकों से बातचीत की, पार्षदों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, सभी ने कहा कि गिरफ्तारी की सूरत में सरकार जेल से चलानी चाहिए. गिरफ्तारी के बाद सरकार जेल से चलानी चाहिए या इस्तीफा देना है, इसके लिए दिल्ली की जनता से पूछकर फैसला किया जाएगा. 1 दिसंबर से 20 दिसंबर तक सभी 2600 पोलिंग बूथों पर ‘ मैं भी KEJRIWAL’ सिग्नेचर अभियान की शुरुआत की जाएगी. गोपला राय ने कहा कि एक पंफलेट लेकर हम लोगों के बीच जायेंगे और लोगों से पूछेंगे कि क्या इस्तीफा देना चाहिए या नहीं.दूसरा चरण के 21 दिसंबर से 24 दिसंबर तक चलेगा जिसके तहत सभी 250 वार्डो के जनसंवाद आयोजित किए जाएंगे और इन जनसावंद के माध्यम से लोगों से उनकी राय पूछी जायेगी.
AAP जनता से पूछे बिना नहीं लेती कोई फैसला-राघव चड्ढा
आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के हाथों ही बीजेपी के काल का अंत होगा. मुकदमे और गिरफ्तारी करके आम आदमी पार्टी को खत्म करने की कोशिश हो रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को लगता है कि केजरीवाल को गिरफ्तार करके आप खत्म हो जाएगी लेकिन वह बीजेपी को बताना चाहते हैं कि सभी ने उनसे निवेदन किया है कि जेल से ही सरकार चलाएं. AAP कोई भी फैसला जनता से बिना पूछे नहीं लेती, अब बुकलेट के माध्यम से दिल्ली के लोगों से संवाद करेंगे.
ये भी पढे़ं-शीर्ष अदालत ने केंद्र से पूछा : क्या आपके पास कोई अन्य आईएएस अधिकारी नहीं है?