Aamdani Atthanni Kharcha Rupaiya Actor Vijay Anand Complete Transformation In 23 Years Will Shocked Fans

[ad_1]

'आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपैया' के ये स्टार अब बॉलीवुड से हैं गायब, 23 साल बाद विजय आनंद को पहचानना होगा फैंस के लिए मुश्किल

आमदनी अठन्नी खर्चा रुपय्या के इस एक्टर का बदला लुक

नई दिल्ली:

आपको 2001 में आई गोविंदा और जूही चावला की फिल्म आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया (Aamdani Atthanni Kharcha Rupaiya) याद होगी. इस फिल्म में गोविंदा और जूही चावला के साथ साथ ढेर सारे कलाकारों ने काम किया था जिसमें जॉनी लीवर, चंद्रचूड़ सिंह, तब्बू, ईशा कोप्पिकर और विनय आनंद शामिल थे. विनय आनंद ने इस फिल्म के जरिए अच्छा खास नेम और फेम कमाया था. विनय आनंद गोविंदा के भांजे हैं और इन्होंने हिंदी के साथ साथ भोजपुरी फिल्मो में काम किया है. विनय आनंद ने 2015 के बाद हिंदी की किसी बड़ी फिल्म में काम नहीं किया है लेकिन वो भोजपुरी सिनेमा का चेहरा बन चुके हैं.

यह भी पढ़ें

चलिए जानते हैं कि विनय आनंद आजकल कहां हैं और क्या कर रहे हैं.

 कहां हैं ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ के स्टार

विनय आनंद ने अपने मामा यानी गोविंदा की राह पर चलकर बॉलीवुड में डेब्यू किया. उनकी पहली फिल्म थी ‘लो मैं आ गया’ ये फिल्म 1999 में आई थी लेकिन ज्यादा सफल नहीं हो पाई. इसी साल उनकी फिल्म सौतेला आई जिसने बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई नहीं की. इसके बाद 2001 में उनकी दो फिल्में दिल ने फिर याद किया औऱ सेंसर आईं. 2002 में विनय आनन्द अपने मामा गोविंदा के साथ आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया में नजर आए. इस फिल्म में उनका किरदार विजय का था जो अपनी पत्नी को कमतर समझता है. इसके बाद कुछ सालों तक उनकी फिल्में आईं लेकिन इन फिल्मों के जरिए विनय को वो सफलता नहीं मिल पाई जैसी वो चाह रहे थे.

 बॉलीवुड में नहीं मिला मनचाहा मुकाम 

जब बॉलीवुड में मनचाहा मुकाम नहीं मिला तो विनय ने भोजपुरी सिनेमा की तरफ रुख किया और वहां उनको धुंआधार सफलता मिली. उन्होंने ढेर सारी फिल्में की और उनकी कई फिल्में सुपरहिट साबित हुईं. विनय की माई के कर्ज, भइल तोहरा से प्यार, कजरा मोहब्बत वाला, होके तू रहबू हमार, बिहारी रिक्शावाला, बृजवा जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट हुई हैं. भोजपुरी फिल्मों के अलावा विनय आनंद ने अपने म्यूजिक एलबम भी निकाले और कई शानदार गाने गाए हैं. उनकी पत्नी ज्योति आनंद ने विनय के लिए कई गाने लिखे हैं और उनके एलबम रिलीज किए.

बदल गया लुक 

2001 में आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया के विनय के मुकाबले इस दौर के विनय काफी बदल चुके हैं. उनका चेहरा मोहरा तो बदल ही चुका है, साथ ही उनकी फिटनेस भी गजब की गई है. विनय आनंद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव अपडेट्स डालते रहते हैं. वो भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार कहलाते हैं जिसने निरहुआ समेत कई बड़े स्टारों के साथ स्क्रीन शेयर की है. 



[ad_2]

Source link

x