aamrapali dubey birthday dinesh lal yadav nirahua wishes actress with romantic photos video captioned dream girl


Nirahua Wishes Aamrapali Dubey On Birthday: भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमारी की जाने वाली अदाकारा आम्रपाली दुबे आज अपनी बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस आज 38 साल की हो गई हैं और ऐसे में उन्हें हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं. इस बीच सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने भी अपनी को-एक्ट्रेस और दोस्त आम्रपाली को बर्थडे विश किया है.

निरहुआ ने आम्रपाली दुबे के बर्थडे पर उनके लिए इंस्टाग्राम पर एक खास वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में निरहुआ ने एक्ट्रेस के साथ बिताए खास पलों की झलकियां दिखाई हैं. वीडियो में एक्टर की आम्रपाली के साथ कई रोमांटिक फोटोज भी शामिल हैं जिनमें वे एक्ट्रेस को गले लगाते या फिर प्यार भरी नजरों से निहारते दिख रहे हैं. इस स्पेशल वीडियो के साथ निरहुआ ने कैप्शन में लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे ड्रीम गर्ल.’


प्रदीप पांडे चिंटू ने भी आम्रपाली के लिए किया बर्थडे पोस्ट
दिनेश लाल यादव के अलावा आम्रपाली दुबे को कई दूसरे भोजपुरी सितारों ने भी जन्मदिन की बधाई दी है. प्रदीप पांडे चिंटू ने एक्ट्रेस के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है और इसके साथ लिखा है- ‘आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं हमारी नागिन, हमेशा खुश रहिए, मस्त रहिए और ऐसे ही छाए रहिए.’


इन भोजपुरी सितारों ने भी विश किया आम्रपाली को हैप्पी बर्थडे
इसके अलावा यश कुमार, संचिता बनर्जी, अवधेश मिश्रा, रितेश पांडे, अरविंद अकेला कल्लू, स्मृति सिंहा और मधु सिंहा ने भी पोस्ट कर आम्रपाली दुबे को बर्थडे विश किया है.

 

इन फिल्मों में साथ दिखे निरहुआ-आम्रपाली

आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ ने एक साथ अनगिनत भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. दोनों स्टार्स ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’, ‘निरहुआ चलल ससुराल 2’, ‘आशिक आवारा’, ‘फसल’, ‘राम लखन’, ‘राजा बाबू’, ‘सिपाही’ और ‘मोकामा जीरो किलोमीटर’ जैसी फिल्मों में एक साथ दिखाई दिए. दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आती है.

ये भी पढ़ें: Honey Singh’s Millionaire India Tour: हनी सिंह के कंसर्ट की टिकटों की बुकिंग शुरू, सिर्फ इन 10 शहरों में परफॉर्म करेंगे रैपर





Source link

x