AAP की आई फाइनल कैंडिडेट लिस्ट, नई दिल्ली से केजरीवाल तो कालकाजी से आतिशी, देखिए 70 सीटों पर कहां-कौन?



dELHI ELECTION 1 2024 12 1c8dfe190db6642c77dd8769b29f938f AAP की आई फाइनल कैंडिडेट लिस्ट, नई दिल्ली से केजरीवाल तो कालकाजी से आतिशी, देखिए 70 सीटों पर कहां-कौन?

Delhi AAP 4th Candidate List: दिल्‍ली में विधानसभा चुनाव को अब ज्‍यादा वक्‍त नहीं बचा है. जल्‍द ही चुनाव आयोग केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. आम आदमी पार्टी ने आज अपनी चौथी और फाइनल लिस्‍ट जारी कर दी है. नई दिल्‍ली से अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ेंगे. इसी तर्ज पर कालकाजी से मौजूदा सीएम आतिशी मैदान में हैं.

इससे पहले AAP ने अपनी तीसरी लिस्‍ट के दौरान नजफगढ़ से तरुण यादव को टिकट दिया है. समाजसेवी तरुण अपनी पार्षद पत्नी के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. सांसद संजय सिंह ने उन्हें आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई थी. पार्टी के सीनियर लीडर मनीष सिसोदिया को इस बार जंगपुरा से टिकट दिया गया है. वो लंबे वक्‍त से पटपड़गंज सीट से विधायक हैं. वहीं, राखी बिड़ला मादीपुर से चुनाव लड़ रही हैं. वो इस वक्‍त मंगोलपुरी से विधायक हैं. मशहूर टीचर अवध ओझा को पटपड़गंज सीट से मैदान में उतारा गया है. इसी तरह शाहदरा से जितेंद्र सिंह शंटी को चुनावी मैदान में मौका दिया गया है.

FIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 13:25 IST



Source link

x